बोले केजरीवाल, पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं…भाजपा कार्यालय घेरने निकले…पुलिस ने रोका…
New Delhi : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हुए. केजरीवाल ने कहा कि हम आप नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस क्रम में कहा, हम अब भाजपा कार्यालय की तरफ जा रहे हैं. आज अगर वे […]


New Delhi : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हुए. केजरीवाल ने कहा कि हम आप नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस क्रम में कहा, हम अब भाजपा कार्यालय की तरफ जा रहे हैं. आज अगर वे हमें गिरफ्तार नहीं करते तो ये उनकी हार होगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) holds AAP’s protest march towards BJP headquarters.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/EKiJz1rTcv
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2024
VIDEO | Here’s what DCP Central, Delhi Police, Harshavardhan said on security arrangements for AAP’s protest march to BJP headquarters.
“The road has offices of many political parties and important government installations and hence we have imposed Section 144. We have made… pic.twitter.com/KvHFYnBQzP
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2024
VIDEO | Here’s what Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) said addressing a gathering at the party office.
“BJP is trying to completely destroy Aam Aadmi Party. They have initiated an operation with the name ‘Operation Jhadu’. A lot of people who know them, know me as well;… pic.twitter.com/eGdvoVcJzo
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2024
अगर भाजपा ने हमें गिरफ्तार नहीं कराया तो उनकी हार होगी
विरोध प्रदर्शन में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक सहित दिल्ली के तमाम मंत्री, विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ रहे पार्टी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस बैरिकेड्स के पास अपने साथियों के साथ बैठ गये. हालांकि बाद में वह आम आदमी पार्टी के मुख्यालय वापस आ गये. इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि हम 30 मिनट तक बैठेंगे, अगर भाजपा ने हमें गिरफ्तार नहीं कराया तो यह उनकी हार होगी.
भाजपावालों ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया
भाजपा कार्यालय की ओर रवाना होने से पूर्व केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल से भाजपावालों ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. उदाहरण देते हुए कहा कि पहले मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया. कल मेरे PA बिभव को भी गिरफ्तार कर लिया. मैं प्रधानमंत्री सुन लें कि आप एक-एक कर गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लें, हम डरने वाले नहीं है… बता दें कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर दिल्ली में राजनीति चरम पर है. मालीवाल से मारपीट का आरोप केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर है.
बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया
कल शनिवार को बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. देर रात कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. इस मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़क पर उतर आये. भाजपा कार्यालय की ओर रवाना होने से पूर्व आप के दफ्तर में पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा और पीएम मोदी पर करारा हमला किया. केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाले की बात करते हुए इसे फर्जी केस करार दिया. कहा कि शराब घोटाले में एक रुपया भी नहीं निकला है. कहा कि लोग कहते हैं 100 करोड़ का घोटाला हुआ, तो घोटाले का रुपया कहां गया. आज तक एक रुपया भी हीं नहीं मिला. आरोप लगाया कि फर्जी मामले में आप नेताओं को जेल में डाल दिया गया है
प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्लान ऑपरेशन झाड़ू बनाया है
भाजपा पर हमलावर होते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्लान (ऑपरेशन झाड़ूः बनाया है प्रधानमंत्री का कहना है कि आप बहुत तेजी से बढ़ रही है, यह प्रधानमंत्री के शब्द हैं जो मुझे उन लोगों ने बताया जो उनसे मिले हैं. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों में आप भाजपा को चुनौती दे सकती है. इसके पहले कि आप हमारे लिए चुनौती बने, उससे पहले ही आप को कुचल देना जरूरी है.
चुनाव के बाद वे हमारे खाते फ्रीज कर देंगे
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए तीन प्लान बनाये हैं. वे हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं. कहा कि चुनाव के बाद वे हमारे खाते फ्रीज कर देंगे. हमारी पार्टी का कार्यालय खाली करायेंगे. भाजपा को लगता है कि वे इस तरह से आप को खत्म कर देंगे, आप का विनाश कर देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप चंद लोगों की पार्टी नहीं है. आम आदमी पार्टी 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है. हमने दिल्ली और पंजाब मे जिस तरह के काम किये हैं, 75 सालों में इस देश के लोगों ने कभी नहीं देखे. कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिये. गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने लगे. पीएम मोदी ये नहीं कर पाये.
What's Your Reaction?






