बोले राकेश टिकैत, 26 जनवरी को ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह काम निपट जाता…
यह इसलिए हो रहा है कि बंगाल में सरकार गिरा दी जाये और राष्ट्रपति शासन लगाया जाये. इसका यही एक मकसद है. NewDelhi : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह काम निपट जाता. राकेश टिकैत के इस विवादास्पद बयान से बवाल […] The post बोले राकेश टिकैत, 26 जनवरी को ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह काम निपट जाता… appeared first on lagatar.in.
यह इसलिए हो रहा है कि बंगाल में सरकार गिरा दी जाये और राष्ट्रपति शासन लगाया जाये. इसका यही एक मकसद है.
NewDelhi : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह काम निपट जाता. राकेश टिकैत के इस विवादास्पद बयान से बवाल मच गया है. राकेश टिकैत के इस बयान की सोशल मीडिया पर जम कर आलोचना हो रही है. टिकैत ने पत्रकारों के समक्ष बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर बात करते हुए भारत का हाल भी ऐसा होने की चेतावनी दी.
#WATCH | On Kolkata woman doctor rape & murder, farmer leader Rakesh Tikait says, “There is CBI investigation happening in the case…What I had said was that many other incidents have happened in the country, but this one incident is being highlighted and TV channels have been… pic.twitter.com/tS0LKQaa8h
— ANI (@ANI) August 21, 2024
उन्हें भागने कहां दिया गया, यही हाल अब यहां होगा
मीडिया की ओर से बांग्लादेश को लेकर सवाल पूछे गये सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि वहां 15 साल से जो सत्ता में थे, उन्होंने विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल रखा था. अब वो लोग बंद हैं, उन्हें भागने कहां दिया गया. यही हाल अब यहां होगा. ये ढूंढे नहीं मिलेंगे. कहा कि वह तो अच्छा हुआ कि इन लोगों ने बहका दिया और ट्रैक्टर लेकर लोग लालकिले पर चले गये.
सरकार को फिर से कुछ गड़बड़ करने दो
अगर 26 जनवरी के दिन लाल किले की बजाय ये लोग ट्रैक्टरों को संसद की ओर मोड़ देते तो काम हो जाता. उस दिन लाखों लोग पीछे थे. अब यह निपटेगा. अब तैयारी है जनता की. कहा कि जनता इसके लिए तैयार बैठी है. अब हम भी तैयार बैठे हैं. बस इस सरकार को फिर से कुछ गड़बड़ करने दो. इस बार हम कोई चूक नहीं करेंगे. हमसे उस दौरान चूक हो गयी कि संसद की ओर ट्रैक्टर नहीं घुमाये.
कोलकाता रेप और हत्या पूरे देश में हाइलाइट करने का क्या मतलब है
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का देश भर में विरोध होने पर राकेश टिकैत ने सवाल उठाया. कहा कि रेप और हत्या का केस दर्ज हो गया. लेकिन पूरे देश में इसको हाइलाइट करने का क्या मतलब है. पूछा कि क्या यह इसलिए हो रहा है कि बंगाल में सरकार गिरा दी जाये और राष्ट्रपति शासन लगाया जाये. इसका यही एक मकसद है. ऐसा ही रहा तो फिर बांग्लादेश जैसा ही हाल हो जायेगा.
The post बोले राकेश टिकैत, 26 जनवरी को ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह काम निपट जाता… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?