भरूच में नौकरी के लिए युवाओं का धक्का-मुक्की करते वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा, यह है गुजरात मॉडल

 Ahmedabad : गुजरात के भरूच का एक बेरोजगारी को दर्शाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गयी है, वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी जगह में भारी संख्या में युवा जमा हैं, जो एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में धक्का-मुक्की कर रहे हैं.  भीड़ की […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  3
भरूच में नौकरी के लिए युवाओं का धक्का-मुक्की करते वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा, यह है गुजरात मॉडल
 Ahmedabad : गुजरात के भरूच का एक बेरोजगारी को दर्शाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गयी है, वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी जगह में भारी संख्या में युवा जमा हैं, जो एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में धक्का-मुक्की कर रहे हैं.  भीड़ की वजह स्टील की रेलिंग टूट जाती है. जान लें कि युवाओं की भीड़ एक होटल में होनेवाले इंटरव्यू को लेकर जुटी थी.  थरमैक्स कंपनी ने अंकलेश्वर के लॉर्ड्स प्लाजा होटल में इंटरव्यू रखा था. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

थर्मैक्स कंपनी ने  अपने एक प्लांट के लिए वैकेंसी निकाली थी.

अधिकारियों के अनुसार थर्मैक्स कंपनी ने भरूच के झघडिया जीआईडीसी में बन रहे अपने एक प्लांट के लिए वैकेंसी निकाली थी. इनमें शिफ्ट इंचार्ज, प्लांट ऑपरेटर, सुपरवाइजर, फिल्टर मैकेनिकल, एग्जीक्यूटिव, आईटीआई इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिशियन, सेफ्टी ऑफिसर, क्वालिटी केमिस्ट पद के लिए 10 वैकेंसी थीं. कंपनी ने विज्ञापन दिया था. जिसमें 9 जुलाई को वॉक इन इंटरव्यू की जानकारी दी गयी थी.

कंपनी ने सोचा था कि 500-600 लोग पहुंचेंगे

इंटरव्यू के लिए  तीन से 10 साल का अनुभव रखने वाले बीई (केमिकल), एओसीपी, बीएसी, एमएससी, डिप्लोमा, फिल्टर इंजीनियर को आमंत्रित किया गया था. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने सोचा था कि 500-600 लोग पहुंचेंगे, लेकिन 1500-1800  युवक पहुंच गये.  होटल में अव्यवस्था सी फैल गयी. होटस मैनेजर और गार्ड्स ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन युवक होटल की गैलरी में पहुंच गये. धक्का-मुक्की होने लगी. इस कारण रैलिंग टूट गयी.

कांग्रेस ने कहा- गुजरात मॉडल की नाकामी का सबूत

इस घटना को कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी और भाजपा के गुजरात मॉडल की विफलता का सबूत करार गिया है.  कांग्रेस ने एक्स  पर एक पोस्ट में कहा कि वीडियो ने भाजपा  के प्रचारित गुजरात मॉडल को उजागर कर दिया है. कहा कि भाजपा इस बेरोजगारी मॉडल को पूरे देश पर थोप रही है.

भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का  एपिसेंटर बन गये हैं.

  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बेरोजगारी की बीमारी’ भारत में महामारी का रूप ले चुकी है. भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘एपिसेंटर’ बन गए हैं.  एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के अमृतकाल’ की हकीकत है.

मोदी मॉडल की पोल खोलने के लिए यह वीडियो काफी है

  जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कहा कि जिस तथाकथित मोदी मॉडल को देश भर में प्रचारित किया जाता है, उसकी पोल खोलने के लिए यह वीडियो काफी है. प्राइवेट होटल में नौकरी के लिए युवाओं की यह भीड़ इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि गुजरात में सिर्फ अमीरों का भला हुआ है.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस वीडियो को भाजपा सरकार के धोखेबाजी मॉडल का सबूत कहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow