भरूच में नौकरी के लिए युवाओं का धक्का-मुक्की करते वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा, यह है गुजरात मॉडल
Ahmedabad : गुजरात के भरूच का एक बेरोजगारी को दर्शाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गयी है, वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी जगह में भारी संख्या में युवा जमा हैं, जो एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में धक्का-मुक्की कर रहे हैं. भीड़ की […]
‘बेरोज़गारी की बीमारी’ भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘एपिसेंटर’ बन गए हैं।
एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है। https://t.co/Ix8sAMtVx9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2024
नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल
गुजरात के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई.
हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई.
नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं. pic.twitter.com/1GPXkqeMsk
— Congress (@INCIndia) July 11, 2024
थर्मैक्स कंपनी ने अपने एक प्लांट के लिए वैकेंसी निकाली थी.
कंपनी ने सोचा था कि 500-600 लोग पहुंचेंगे
कांग्रेस ने कहा- गुजरात मॉडल की नाकामी का सबूत
भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का एपिसेंटर बन गये हैं.
मोदी मॉडल की पोल खोलने के लिए यह वीडियो काफी है
What's Your Reaction?