भाजपा का संकल्प पत्र, महिलाओं को 2500 रुपये, गैस में 500 की सब्सिडी, बोले केजरीवाल, उनके वादे भी हमारी कॉपी
NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरुवार, 17 जनवरी को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र में भाजपा ने वादों की झड़ी लगा दी. श्री नड्डा ने कहा, दिल्ली में जन कल्याण की चल रही वर्तमान योजनाएं उनकी सरकार बनने के बाद भी जारी रहेगी. बता […]

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरुवार, 17 जनवरी को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र में भाजपा ने वादों की झड़ी लगा दी. श्री नड्डा ने कहा, दिल्ली में जन कल्याण की चल रही वर्तमान योजनाएं उनकी सरकार बनने के बाद भी जारी रहेगी. बता दें कि भाजपा संकल्प पत्र तीन चरणों में जारी करेगी. आज पहला चरण जारी किया गया.
#WATCH | #DelhiElection2025 | BJP national president and Union Minister JP Nadda says, “Families using LPG will get a Rs 500 subsidy per cylinder, and on Holi and Diwali, they will receive one free cylinder each…we will give Rs 21,000 to the pregnant women…” pic.twitter.com/ruRq1Zcrf8
— ANI (@ANI) January 17, 2025
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP national convener Arvind Kejriwal says, “…Today, BJP’s national president announced that they too would offer ‘free ki revri’ like Kejriwal did…So, I would like to tell him – Prime Minister should come forward and announce specifically that… pic.twitter.com/sUjxxHZvgf
— ANI (@ANI) January 17, 2025
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये मिलेंगे
जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुक्त दिया जायेगा. उन्होंने महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने का भी वादा किया. गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने की बात कही जेपी नड्डा ने कहा कि 60 -70 साल के लोगों की पेंशन में 500 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी. इस श्रेणी में शीमिल लोगों को ढाई हजार के बजाय 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
झुग्गी झोपड़ी इलाके में 5 रुपये में भोजन
अटल कैंटीन योजना लॉन्च कर झुग्गी झोपड़ी इलाके में 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोराना आपदा के दौरान दिल्ली की आप-दा सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली से बाहर धकेलने का कार्य किया. बसों पर लादकर आनंद विहार बस अड्डे पर छोड़ दिया. ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की, शीशमहल बनाने में लगे रहे. जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को फर्जी स्वास्थ्य सेवा करार देते हुए कहा, मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है. भाजपा सरकार बनने पर इसकी जांच की जायेगी.
पीएम मोदी ऐलान करें कि फ्री की रेवड़ी सही है : केजरीवाल
भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हल्ला बोला. उन्होंने कहा, मोदी ने कहा है कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है. उन्होंने 100 बार कहा है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है. आज भाजपा ने ऐलान किया है कि हम भी फ्री की रेवड़ी देंगे. अब पीएम मोदी ऐलान करें कि फ्री की रेवड़ी सही है. मोदी कहें कि पहले जो कहा था वो गलत बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादे भी आम आदमी पार्टी से कॉपी करती है. भाजपा के पास अपना कोई विजन नहीं. बीजेपी का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है. केजरीवाल ने कहा, भाजपा अध्यक्ष ने अपने संकल्प पत्र में कई रेवड़ियों की घोषणा की. तंज कसा कि क्या इन्हें बांटने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुमति ली है?
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






