भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है : जेपी पटेल
कांग्रेस को दिया गया हर एक वोट देशहित में होगा : पटेल इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ने बरही प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान Hazaribagh: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को बरही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क किया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने […]
कांग्रेस को दिया गया हर एक वोट देशहित में होगा : पटेल
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ने बरही प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान
Hazaribagh: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को बरही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क किया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने उनकी सभाओं में उपस्थिति दर्ज की. जगह-जगह कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया. जनसंपर्क में सैंकड़ों ग्रामीणों ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को वोट देने की बात कही. जय प्रकाश भाई पटेल ग्रामीणों द्वारा मिले अत्यंत स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत नज़र आये. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका यह प्रेम बता रहा है कि हज़ारीबाग़ से भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है. कांग्रेस को दिया गया हर एक वोट देश हित में होगा, क्योंकि ये चोर और निकम्मी मोदी सरकार देश को सिर्फ बेचने का काम कर रही है. कांग्रेस द्वारा वर्षों से कड़ी मेहनत कर खड़ा किये गए राष्ट्रीय संस्थाओं को अमीरों के हाथों बेच दिया गया है. हर वर्ग के लोगों के साथ अन्याय करने वाली मोदी सरकार अब अपने आखिरी दिन गिन रही है. सिर्फ हज़ारीबाग़ ही नहीं, पूरे देश से भाजपा को यहां की जनता बाहर निकालने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें-भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, जानिए क्या है पत्र में
अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों संग बैठक
जनसंपर्क से पहले उन्होंने रोमी में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों संग बैठक की. जनसंपर्क में राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश सचिव पूनम यादव, सुखदेव यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, केदार पासवान, देवदयाल कुशवाहा, नीलकंठ महतो, इकबाल राजा, अफरोज आलम, मीनू, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद वारिस, सुनील साहू, परवेज आलम, मोहम्मद असलम, दीपक गुप्ता, मोहम्मद मनन वारसी प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस, डॉक्टर निजाम, प्रयाग यादव, विनोद विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा,मीना देवी, पिंकी देवी मनोज रजक, अनिल रॉय, चरका यादव, संजय यादव, सिकंदर राणा, महादेव यादव, छटू गोप आदि साथ थे.
इसे भी पढ़ें-पाकुड़ : झामुमो कार्यकर्ताओं ने राजमहल से हांसदा को जिताने का लिया संकल्प
What's Your Reaction?