भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर भेजेंगे जेल : अमित शाह

Ghatshila (Rajesh Chowbey): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नरसिंहगढ़ मैदान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा, यहां के गरीब आदिवासी मूलवासी का पैसा खाने वाले को बदलने के लिए भाजपा चुनाव लड़ रही है, राज्य में परिवर्तन के लिए चुनाव हो रहा […] The post भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर भेजेंगे जेल : अमित शाह appeared first on lagatar.in.

Nov 3, 2024 - 17:30
 0  2
भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर भेजेंगे जेल : अमित शाह

Ghatshila (Rajesh Chowbey): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नरसिंहगढ़ मैदान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा, यहां के गरीब आदिवासी मूलवासी का पैसा खाने वाले को बदलने के लिए भाजपा चुनाव लड़ रही है, राज्य में परिवर्तन के लिए चुनाव हो रहा है, 350 करोड़ रूपया यहां के लोगों ने देखा नहीं होगा, परंतु झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के एक सांसद के घर से साढ़े 350 करोड़ रूपया बरामद हुआ. वहीं मंत्री के घर से 30 करोड़, वह पैसा यहां के गरीब आदिवासी मूलवासी की है, जो लूटा गया है. उसको सत्ता पर रखना उचित नहीं है. इससे आगे अमित शाह ने कहा कि झारखंड आंदोलन की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चंपाई सोरेन ने इस भ्रष्टाचारी सरकार के क्रिया क्लब एवं भ्रष्टाचार की खेती करने वालों को अलविदा कह कर भाजपा के साथ जुड़े हैं. उन्होंने देखा कि मोदी की गारंटी है, इसका है कि भाजपा के शासनकाल में नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हुआ.

शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर जेल में डाला जाएगा और आदिवासियों की जमीन कब्जा करने वाले से वापस आदिवासियों को दी जाएगी. मुंडारी, भूमिज सहित अन्य क्षेत्रीय भाषा शिक्षा व्यवस्था में काम करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के वीर शहीदों का स्मारक बनाया जाएगा. सरकार बनने के साथ ही यहां की माता व बहनों को प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 2100 रुपया उनके खाते में पहुंचेगी, युवाओं को हर माह 2000 रुपया बेरोजगारी भत्ता, 2 लाख 87 हजार युवाओं को नौकरी, महिलाओं को दो गैस सिलेंडर देने का काम करेगा. हर परिवार को 15 लाख रुपया इलाज के लिए भाजपा सरकार देगी, साथ ही 10 नये मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य है. मुखिया को वेतन 5 हजार दिया जाएगा. विधवा महिलाओं एवं दिव्यांगों को प्रत्येक महीने 2.5 हजार पेंशन दिया जाएगा. इसके लिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना है. उन्होंने बहरागोड़ा के दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला के बाबू लाल सोरेन और सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंपाई सोरेन के लिए कमल निशान पर बटन दबाकर विजयी बनाने के लिए वोट मांगा. विजय संकल्प यात्रा को चंपाई सोरेन, अभय सिंह, लखन मार्डी सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साव ने किया.
इसे भी पढ़ें –वाह रे दुनिया! अब श्राद्धकर्म में भी लग रहे बार डांसरों के ठुमके, हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

The post भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर भेजेंगे जेल : अमित शाह appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow