भाजपा के 10 साल के शासनकाल में नहीं हुआ विकास : मिथिलेश
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मेराल व डंडा के विभिन्न पंचायतों में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान Garhwa: गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को डंडा एवं मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने पलामू लोकसभा […]
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मेराल व डंडा के विभिन्न पंचायतों में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान
Garhwa: गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को डंडा एवं मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने पलामू लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुईयां को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान मंत्री ने मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत में ओखरगाड़ा देवी धाम के समीप, ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत में परसही सहिजना टोला, खोरीडीह पंचायत के छपरवार गांव, चेचरिया पंचायत के बोकेया में दुर्गा मंडप के समीप तथा डंडा प्रखंड के भिखही पंचायत में भिखही दुर्गा मंडप के समीप, छपरदगा पंचायत में महुराम टोला स्थित चबूतरा के समीप तथा डंडा पंचायत के डंडा दुर्गा मंडप के समीप आयोजित सभा को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें-सनातन धर्म को बचाने एवं राष्ट्रहित में पीएम मोदी को अपना समर्थन देगा चंद्रवंशी समाज : बजरंग वर्मा
योजनाओं का भाजपा ने सिर्फ नाम बदला : मिथिलेश ठाकुर
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम एवं जात पात की बात करती है. कभी भी प्रधानमंत्री सहित भाजपा के लोग पिछले 10 वर्षों के कार्यां की बात नहीं करते हैं. भाजपा के शासन काल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. कांग्रेस के शासन काल से चल रही जनोपयोगी योजनाओं का भाजपा ने सिर्फ नाम बदल दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि जनता को उन्होंने राशन दिया. सच्चाई यह है कि राशन भाजपा ने नहीं दिया बल्कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम एक रूपये में मुफ्त अनाज देने की योजना कांग्रेस ने वर्ष 2013 में लागू किया था. कांग्रेस के शासन काल में जनता को इंदिरा आवास मिलता था. परंतु भाजपा ने उसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास कर दिया. यहां तक कि यह आवास योजना झारखंड को दिया भी नहीं गया. राज्य सरकार ने केंद्र से आवास की राशि दिलाने का काफी प्रयास किया. परंतु आवास के लिए झारखंड को एक रूपये भी नहीं दिया गया. अंततः राज्य सरकार ने राज्य के गरीबों के लिए अपने पैसे से अबुआ आवास योजना शुरू किया. मंत्री ने कहा कि भाजपा को सबक सिखाने का समय आ गया है. सभी लोग इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायें एवं महागठबंधन को जीत दिलायें. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, दिलीप गुप्ता, दशरथ प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-छात्राओं ने कड़ी मेहनत से पाई सफलता, बेहतर करियर का करें चुनाव : आयुक्त
What's Your Reaction?