भाजपा को छोड़ कोई हितैषी नहीं, गिरिडीह के बगोदर में गरजे जेपी नड्डा
अमित शाह ने की घोषणा- बुर्जुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाई जायेगी Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों झारखंड दौरे पर हैं. गिरिडीह के बगोदर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए उम्मीदवार नागेंद्र महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते […] The post भाजपा को छोड़ कोई हितैषी नहीं, गिरिडीह के बगोदर में गरजे जेपी नड्डा appeared first on lagatar.in.
अमित शाह ने की घोषणा- बुर्जुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाई जायेगी
Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों झारखंड दौरे पर हैं. गिरिडीह के बगोदर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए उम्मीदवार नागेंद्र महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को छोड़कर झारखंड का कोई हितैषी नहीं है. कहा कि कांग्रेस अलग राज्य गठन के समय से टाल मटोल कर रही है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा. पर झारखंड को अलग राज्य बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. झारखंड को हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे. पीएम मोदी ने झारखंड को मुख्य धारा में लाने का काम किया है.
अत्याचारी शासन को उखाड़ फेंकना है
नड्डा ने कहा कि झारखंड की अत्याचारी शासन को यहां की वीर वीरांगनाएं उखाड़ फेंकेंगी. जहां कांग्रेस, झामुमो और राजद है, वहां भ्रष्टाचार है. जहां ये तीनों दल हैं, वहां परिवारवाद है.
बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 2500 करेंगे : शाह
वहीं धनबाद के बाघमारा में बीजेपी उम्मीदवार शत्रुधन महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी. इनका पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, पीएम जनमन जैसी कल्याणकारी योजना झारखंड से ही शुरू की.
The post भाजपा को छोड़ कोई हितैषी नहीं, गिरिडीह के बगोदर में गरजे जेपी नड्डा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?