भारत के सबसे वैल्यूएवल सेलिब्रिटी बने विराट, रणवीर को पछाड़ा, शाहरुख की ब्रांड वैल्यू में जबदस्त बढ़त

Mumbai : क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 2023 में भारत के सबसे वैल्यूएवल सेलिब्रिटी (Most Valued Celebrity) बन गये हैं.  उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया. है.  कॉर्पोरेट इंवेस्टीगेशन और रिस्क कंसल्टिंग फर्म क्रॉल की हालिया जारी रिपोर्ट (Kroll Report) में देश के सबसे अमीर सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की गयी है. लिस्ट के […] The post भारत के सबसे वैल्यूएवल सेलिब्रिटी बने विराट, रणवीर को पछाड़ा, शाहरुख की ब्रांड वैल्यू में जबदस्त बढ़त appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 05:30
 0  3
भारत के सबसे वैल्यूएवल सेलिब्रिटी बने विराट, रणवीर को पछाड़ा, शाहरुख की ब्रांड वैल्यू में जबदस्त बढ़त

Mumbai : क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 2023 में भारत के सबसे वैल्यूएवल सेलिब्रिटी (Most Valued Celebrity) बन गये हैं.  उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया. है.  कॉर्पोरेट इंवेस्टीगेशन और रिस्क कंसल्टिंग फर्म क्रॉल की हालिया जारी रिपोर्ट (Kroll Report) में देश के सबसे अमीर सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की गयी है. लिस्ट के मुताबिक, विराट कोहली 22.79 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ साल 2023 में भारत के सबसे मूल्यवान सितारे बन गये हैं. एक साल पहले उनका ब्रांड मूल्य 176.9 मिलियन डॉलर था. इस तरह पिछले साल की तुलना में इस साल विराट के ब्रांड वैल्यू में 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. रिपोर्ट की मानें तो अभी भी कोहली का ब्रांड मूल्य 2020 के 237.7 मिलियन डॉलर के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है.

सेलिब्रिटी लिस्ट में शाहरुख 10वें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंचे  

लिस्ट के मुताबिक,  रणवीर सिंह 203.1 मिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 2022 में रणवीर 181.7 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ पहले स्थान पर थे. ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों की सफलता पर के बदौलत 58 वर्षीय अभिनेता शाहरुख खान 2023 में ब्रांड मूल्य के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहे. इस दौरान उनका कुल ब्रांड मूल्य 12.07 करोड़ डॉलर था. खान का ब्रांड मूल्य 2022 में 5.57 करोड़ डॉलर था और वह इस सूची में दसवें स्थान पर थे. खान 2020 के बाद पहली बार भारत के शीर्ष पांच ब्रांड सेलिब्रिटी बने हैं.

शीर्ष 25 सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू में 15.5 प्रतिशत का इजाफा

शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू में जोरदार बढ़त के कारण अन्य हस्तियां लिस्ट में नीचे खिसक गयी हैं. इसमें अक्षय कुमार 2022 के तीसरे स्थान से 2023 में चौथे स्थान पर आ गये हैं. उनका ब्रांड मूल्य 11137 मिलियन डॉलर है. इसी तरह आलिया भट्ट 10.11 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गयी. दीपिका पादुकोण 2023 में 9.6 करोड़ डॉलर के साथ छठे स्थान पर रहीं. हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले एम एस धोनी 9.58 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में सातवें स्थान पर रहे. सचिन तेंदुलकर 9.13 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में आठवें स्थान पर बने हुए हैं. सलमान खान इस सूची में दसवें स्थान पर हैं. शीर्ष 25 सेलिब्रिटी का कुल ब्रांड मूल्य 2023 में 1.9 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत अधिक है. शीर्ष 25 सेलिब्रिटी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ भी शामिल हैं.

The post भारत के सबसे वैल्यूएवल सेलिब्रिटी बने विराट, रणवीर को पछाड़ा, शाहरुख की ब्रांड वैल्यू में जबदस्त बढ़त appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow