भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लिया
इंटरनेशनल फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में छेत्री चौथे नंबर पर हैं. New Delhi : फुटबॉल जगत से एक बड़ी खबर आयी है. दिग्गज फुटबॉलर और भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायर हो गये हैं. 39 वर्षीय छेत्री ने 16 मई को एक वीडियो शेयर कर यह […]
इंटरनेशनल फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में छेत्री चौथे नंबर पर हैं.
New Delhi : फुटबॉल जगत से एक बड़ी खबर आयी है. दिग्गज फुटबॉलर और भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायर हो गये हैं. 39 वर्षीय छेत्री ने 16 मई को एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है. छेत्री कुवैत के खिलाफ इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच खेलेंगे. भारत और कुवैत के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2026 का क्वालीफायर मैच 6 जून को खेला जाना है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
I’d like to say something… pic.twitter.com/xwXbDi95WV
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 16, 2024
डेब्यू वाले दिन को मैं कभी भी नहीं भूल सकता हूं
लघभग 9 मिनट का वीडियो शेयर कर सुनील छेत्री ने कहा, मैं उस फीलिंग को बयां नहीं कर सकता हूं, जब डेब्यू मैच में ही मैंने पहला गोल किया था. जब टीम की जर्सी पहनी, तो वो एक अलग ही फीलिंग थी. डेब्यू वाले दिन को मैं कभी भी नहीं भूल सकता हूं.
मेरे पिता खुश थे, लेकिन मेरी मां और पत्नी रोने लगी
मैंने अपने माता-पिता और पत्नी को सबसे पहले इस फैसले के बारे में बताया. मेरे पिता खुश थे लेकिन मेरी मां और पत्नी रोने लगी. मैंने उनसे कहा कि आप मुझे हमेशा कहते थे कि मुझे खेलते हुए देखकर “मुझे नहीं लगता कि इस देश में किसी भी खिलाड़ी को इतना प्यार मिला है, जितना फैन्स ने मुझे दिया है. मैं सबसे ज्यादा लाड़ला रहा हूं. मैं चाहता था कि उनका बेटा उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखे. उन्हें पता हो कि उनके पिता ने करियर में क्या किया है.
सुनील छेत्री का करियर 19 साल का रहा. भारत के लिए कुल 145 मैच खेले
जान लें कि छेत्री ने साल 2005 में सीनियर टीम में डेब्यू किया था. सुनील छेत्री का करियर 19 साल का रहा. उन्होंने भारत के लिए कुल 145 मैच खेले. छेत्री ने 93 गोल किये. इंटरनेशनल फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में छेत्री चौथे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128 गोल), ईरान के अली डेई (108) और लियोनल मेसी (106 गोल) ही किये हैं.
What's Your Reaction?