मंकी पॉक्स से सहमी दुनिया, देशभर में अलर्ट

Lagatar News Network : मंकी पॉक्स से पूरी दुनिया सहम सी गई है. पांच साल के भीतर यह दूसरा मौका है, जब किसी महामारी की वजह से दुनिया भर में चिंता जतायी जा रही है. साउथ अफ्रिका से शुरु होकर यह बीमारी जैसे-जैसे दुनिया भर के दूसरे देशों में फैल रहा है, सरकारों के माथे […] The post मंकी पॉक्स से सहमी दुनिया, देशभर में अलर्ट appeared first on lagatar.in.

Aug 20, 2024 - 05:30
 0  2
मंकी पॉक्स से सहमी दुनिया, देशभर में अलर्ट

Lagatar News Network : मंकी पॉक्स से पूरी दुनिया सहम सी गई है. पांच साल के भीतर यह दूसरा मौका है, जब किसी महामारी की वजह से दुनिया भर में चिंता जतायी जा रही है. साउथ अफ्रिका से शुरु होकर यह बीमारी जैसे-जैसे दुनिया भर के दूसरे देशों में फैल रहा है, सरकारों के माथे पर बल पड़ता जा रहा है. रविवार को पाकिस्तान में मंकी पॉक्स का एक मरीज मिलने के बाद भारत में सतर्कता बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट समेत तमाम वैसे जगहों को अलर्ट कर दिया गया है, जहां से लोग विदेश आना-जाना करते हैं. विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाने लगी है. मंकी पॉक्स को लेकर भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों की सरकारों के साथ बैठक की है. इसके साथ ही एयरपोर्ट और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – ट्रेनी डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा

तेजी से फैल रहा है वायरस

मंकी पॉक्स संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस फैल रहा है. संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल में लाए गए तौलिया, बिस्तर, रूमाल आदि के इस्तेमाल से भी यह संक्रमण फैलता है.

क्या होता है पीड़ित व्यक्ति को

विशेषज्ञों के मुताबिक मंकी पॉक्स एक संक्रामक वायरल रोग है. यह वायरल जानवरों से मनुष्यों को होता था. लेकिन इस बार मनुष्यों से भी मनुष्यों में फैल रहा है. इस वायरल से पीड़ित व्यक्ति को बुखार होता है. साथ ही शरीर पर दाने निकलने लगते हैं, जो बाद में फूट जाते हैं. इसके ठीक होने में 21 दिनों तक का वक्त लगता है. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, कंपकपी, शरीर पर फफोलेदार दाने आते हैं. 21 दिनों बाद अपने आप ठीक हो जाता है.
इसे भी पढ़ें –रांची: निर्माण कार्य में लगे कर्मी को हथियार दिखाकर धमकी देने वाला अपराधी गिरफ्तार

The post मंकी पॉक्स से सहमी दुनिया, देशभर में अलर्ट appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow