मंडल मुर्मू को लेकर वायरल चैट, चंपाई ने की सुरक्षा देने की मांग
Ranchi : सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू का सिर काटकर लाने वाले को 50 लाख रुपए देकर सम्मानित करने को लेकर सोशल मीडिया में वायरल मैसेज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गंभीर मामला बताया है. चंपाई सोरेन ने इस चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए इसे राजनीति का […] The post मंडल मुर्मू को लेकर वायरल चैट, चंपाई ने की सुरक्षा देने की मांग appeared first on lagatar.in.
Ranchi : सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू का सिर काटकर लाने वाले को 50 लाख रुपए देकर सम्मानित करने को लेकर सोशल मीडिया में वायरल मैसेज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गंभीर मामला बताया है. चंपाई सोरेन ने इस चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए इसे राजनीति का निम्नतम स्तर करार दिया है. आपने पोस्ट में लिखा है कि ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. झारखंड पुलिस और साहेबंगज पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें – नीतीश कुमार ने बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट का किया निरीक्षण
चंपाई ने किया मंडल मुर्मू के परिवार को सुऱक्षा देने की मांग
यह राजनीति का निम्नतम स्तर है। ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।@JharkhandPolice @sahibganjpolic2 से अनुरोध है कि ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। @ceojharkhand @dc_sahibganj कृपया श्री मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करें। https://t.co/pOxVzEQuJb
— Champai Soren (@ChampaiSoren) November 6, 2024
चंपाई सोरेन ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और साहेबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी टैग करते हुए कहा है कि मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करें. मंडल मुर्मू पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें – संविधान सम्मान सम्मेलन में बोले राहुल गांधी, जाति आधारित जनगणना होकर रहेगी…
The post मंडल मुर्मू को लेकर वायरल चैट, चंपाई ने की सुरक्षा देने की मांग appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?