महाकुंभ : विदेश से आये अंतरराष्ट्रीय दल ने संगम में डुबकी लगाई, अभिभूत हुए… बाबा बागेश्वर धाम की कथा 24 से

Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में आज चौथे दिन दोपहर तक 10 लाख श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने की खबर है. 13 जनवरी से अब तक देश-विदेश से आये लगभग 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि 10 देशों सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका,मलेशिया, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद-टोबैगो […]

Jan 17, 2025 - 05:30
 0  1
महाकुंभ : विदेश से आये अंतरराष्ट्रीय दल ने संगम में डुबकी लगाई, अभिभूत हुए… बाबा बागेश्वर धाम की कथा 24 से

Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में आज चौथे दिन दोपहर तक 10 लाख श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने की खबर है. 13 जनवरी से अब तक देश-विदेश से आये लगभग 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि 10 देशों सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका,मलेशिया, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद-टोबैगो और यूएई से आये 21 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने आज महाकुंभ में स्नान किया और अभिभूत हुए.

यूएई की सैली एल अजाब ने कहा, यह एक अद्भुत आयोजन है.

यूएई की सैली एल अजाब ने कहा, यह एक अद्भुत आयोजन है. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है. कहा कि यहां हर चीज अच्छी तरह से व्यवस्थित की गयी है. सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद है. सरकार ने सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया है. विदेशियों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल बुधवार को महाकुंभनगर पहुंचा था. मंत्रोच्चारण और पारंपरिक विधियों के साथ उनकी भव्य स्वागत किया गया. उन्हें अरैल स्थित टेंट सिटी ले जाया गया.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 को महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचेंगे

जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 जनवरी को महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचेंगे. वहा 3 दिनों तक कथा का आयोजन किया जायेगा करेंगे. उनका दरबार लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने लगने की बात कही गयी है.

सद्गुरु जग्गी वासुदेव महाकुंभ पहुंचे

आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं।. आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहां पवित्रता अनुभव की जा सकती है

16 से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ का आयोजन

16 से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा. गंगा पंडाल में आज बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे. इस क्रम में यमुना, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.  बताया जाता है कि महाकुंभ में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा तैयार टेंट सिटी 30 जनवरी तक फुल हो गयी है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow