महाकुंभ : विदेश से आये अंतरराष्ट्रीय दल ने संगम में डुबकी लगाई, अभिभूत हुए… बाबा बागेश्वर धाम की कथा 24 से
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में आज चौथे दिन दोपहर तक 10 लाख श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने की खबर है. 13 जनवरी से अब तक देश-विदेश से आये लगभग 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि 10 देशों सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका,मलेशिया, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद-टोबैगो […]
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में आज चौथे दिन दोपहर तक 10 लाख श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने की खबर है. 13 जनवरी से अब तक देश-विदेश से आये लगभग 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि 10 देशों सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका,मलेशिया, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद-टोबैगो और यूएई से आये 21 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने आज महाकुंभ में स्नान किया और अभिभूत हुए.
#WATCH प्रयागराज: 45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी। pic.twitter.com/NmiHEvzzGH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
VIDEO | Maha Kumbh Mela 2025: A team, consisting of 21 members from 10 countries take holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/xyqqDZtH5W
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): 10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। यहां इनका स्वागत किया गया। pic.twitter.com/UompTpf8hJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh | Sally El Azab from UAE says, “I am coming from the Middle East to India…It is a wonderful event. It is the largest religious gathering in the world…Here, everything is well organised to another level. The police are there… https://t.co/VcNtphFR7I pic.twitter.com/8B8rbc2KuI
— ANI (@ANI) January 16, 2025
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं। आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ… pic.twitter.com/JkzgzXgGiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
यूएई की सैली एल अजाब ने कहा, यह एक अद्भुत आयोजन है.
यूएई की सैली एल अजाब ने कहा, यह एक अद्भुत आयोजन है. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है. कहा कि यहां हर चीज अच्छी तरह से व्यवस्थित की गयी है. सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद है. सरकार ने सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया है. विदेशियों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल बुधवार को महाकुंभनगर पहुंचा था. मंत्रोच्चारण और पारंपरिक विधियों के साथ उनकी भव्य स्वागत किया गया. उन्हें अरैल स्थित टेंट सिटी ले जाया गया.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 को महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचेंगे
जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 जनवरी को महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचेंगे. वहा 3 दिनों तक कथा का आयोजन किया जायेगा करेंगे. उनका दरबार लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने लगने की बात कही गयी है.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव महाकुंभ पहुंचे
आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं।. आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहां पवित्रता अनुभव की जा सकती है
16 से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ का आयोजन
16 से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा. गंगा पंडाल में आज बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे. इस क्रम में यमुना, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. बताया जाता है कि महाकुंभ में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा तैयार टेंट सिटी 30 जनवरी तक फुल हो गयी है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?