महाराष्ट्र के गोंदिया में बाइक चालक को बचाने में बस पलट गयी, नौ यात्रियों की मौत, कई घायल
Gondia : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. यह हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ. इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. […]
Gondia : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. यह हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ. इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस के आगे अचानक एक बाइक आ गयी. बाइक चालक को बचाने की कोशिश करते हुए बस के ड्राइवर ने तेजी से कट मारा, जिसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गयी. हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे. इसमें 9 यात्रियों की मौत हो गयी है और कई यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं.
VIDEO | Maharashtra: 10 dead and several injured after a bus going from Bhandara to Gondia suddenly lost control and overturned earlier today. More details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/IiiO5V3M93
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2024
गोंदिया जिल्ह्यातील सडकअर्जुनीनजीक शिवशाही बसचा दुर्दैवी अपघात होऊन काही प्रवाशांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मृतांना मी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. त्यांच्या कुटुंबीयांच्या दु:खात आम्ही सहभागी आहोत.
या घटनेत जे लोक जखमी झाले, त्यांना खाजगी रुग्णालयात उपचार…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 29, 2024
बस का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.
दुर्घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, बस का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी. इसके बाद, पुलिस और एंबुलेंस विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे. घायल यात्रियों को निकालकर गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद शिवशाही बस को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गये और घायल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये
इस घटना पर प्रदेश के कार्यवाहक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास एक शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयीऔर कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गयी. मैं दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवार का दुख साझा करते हैं. उन्होंने आगे लिखा, इस घटना में घायल हुए लोगों का अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना भी पड़े तो उन्हें तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. मैंने गोंदिया के कलेक्टर से भी कहा है कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं. मैं ईश्वर से इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
What's Your Reaction?