महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्टरी में विस्फोट, आठ की मौत, कई घायल

Mumbai : महाराष्ट्र के भंडारा जिला स्थित जवाहरनगर में आज शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे एक ऑर्डिनेंस फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी. घटना में कई मजदूरों के घायल होने की खबर है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड […]

Jan 24, 2025 - 17:30
 0  1
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्टरी में विस्फोट, आठ की मौत, कई घायल

Mumbai : महाराष्ट्र के भंडारा जिला स्थित जवाहरनगर में आज शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे एक ऑर्डिनेंस फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी. घटना में कई मजदूरों के घायल होने की खबर है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. दमकलकर्मी फैक्टरी में लगी आग बुझाने का मशक्कत में लग गये.

पुलिस ने बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. विस्फोट फैक्ट्री की सी सेक्शन 23 बिल्डिंग में हुआ है. विस्फोट होते ही फैक्टरी में अफरातफरी मच गयी. घटना को बाद रेस्क्यू टीम ने फैक्टरी से सभी मजदूरों को बाहर निकाला. फैक्टरी के अधिकारियों ने हादसे की जांच की बात कही है.जानकारी के अनुसार जहां विस्फोट हुआ है, वहां की छत ढह गयी. मलबे में कई कर्मचारी दब गये. मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गयी है.

 राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया, शोर संवेदना प्रकट की

इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी बयान सामने आया है.  उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव दल घटनास्थल पर तैनात है.। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने घटना पर दुख जताया 

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने घटनापर दुख जताते हुए कहा कि भंडारा जिले में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है.जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है.  बचाव कार्य के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमों को बुलाया गया है. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय कर बचाव कार्य में लगा हुआ है. चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow