महाराष्ट्र : पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, यात्री कूदे, कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 8 की मौत
Mumbai : महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास आज बुधवार को ट्रेन हादसा होने की खबर है. जानकारी सामने आयी है कि पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. बताया जाता है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गयी थी. यह सुन कर कई लोग […]
Mumbai : महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास आज बुधवार को ट्रेन हादसा होने की खबर है. जानकारी सामने आयी है कि पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. बताया जाता है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गयी थी. यह सुन कर कई लोग ट्रेन से कूद गये और वहां से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.
Maharashtra | At least 8 passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express coming from the other side. The passengers have suffered serious injuries. More details awaited. https://t.co/EN1fvJz2j4
— ANI (@ANI) January 22, 2025
जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है. कई घायल हो गये. जलगांव से 20 किलोमीटर दूर पुष्पक एक्सप्रेस से कुछ यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण ट्रेन से कूद गये. सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया था, जब B4 बोगी में स्पार्किंग हो गयी. इसी बीच अफवाह फैल गयी कि ट्रेन में आग लग गयी है. आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गये. उसी वक्त इस ट्रैक पर मनमाड से भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?