महाराष्ट्र विधानसभा : एमवीए विधायकों ने शपथ ली, शिंदे ने तंज कसा, ईवीएम घोटाला खत्म हो गया?

Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में आये नतीजों के बाद एमवीए के नेता ईवीएम में हेरफेर किये जाने का आरोप मोदी सरकार पर लगा रहे हैं. याद करें कि कल शनिवार विधानसभा सत्र के पहले दिन एमवीए विधायकों ने इसी मुद्दे पर शपथ ग्रहण नहीं की थी. लेकिन आज रविवार को उन्होंने शपथ ले ली. […]

Dec 9, 2024 - 05:30
 0  3
महाराष्ट्र विधानसभा : एमवीए विधायकों ने शपथ ली, शिंदे ने तंज कसा, ईवीएम घोटाला खत्म हो गया?

Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में आये नतीजों के बाद एमवीए के नेता ईवीएम में हेरफेर किये जाने का आरोप मोदी सरकार पर लगा रहे हैं. याद करें कि कल शनिवार विधानसभा सत्र के पहले दिन एमवीए विधायकों ने इसी मुद्दे पर शपथ ग्रहण नहीं की थी. लेकिन आज रविवार को उन्होंने शपथ ले ली. इस पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या आज ईवीएम घोटाला खत्म हो गया? शिंदे ने कहा कि जब विपक्ष को जीत मिलती है तब ईवीएम सही होती है. विपक्ष हारता है तो ईवीएम को दोष देता है. शिंदे ने कहा, वायनाड से प्रियंका गांधी को जीत मिली. झारखंड में इंडिया गठबंधन जीता.

जहां भी वे जीतते हैं, ईवीएम अच्छी होती है

शिंदे ने कहा लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा. हमारी महायुति को सिर्फ 17 सीटें मिली थीं तब ईवीएम खराब नहीं थी. शिंदे ने पूछा, उस वक्त क्या हमने ईवीएम को दोष दिया? शिंदे ने सलाह दी कि विपक्ष को महाराष्ट्र की जनता का जनादेश स्वीकार करना चाहिए. शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार ने 2.5 साल में बहुत काम किया है,. बहुत सारी योजनाएं लागू की हैं, जिसका नतीजा हमारी जीत के रूप में आया है. कहा कि हाल ही में झारखंड में चुनाव हुए, वायनाड में भी हुए. जहां भी वे जीतते हैं, ईवीएम अच्छी होती है. कहा कि लोकसभा में महायुति को 43.55फीसदी वोट मिले और महा विकास अघाड़ी को 43.71फीसदी वोट मिले. बस कुछ अंकों का अंतर रहा, लेकिन हमें 17 सीटें मिलीं और उन्हें 31 सीटें मिलीं. तब उन्होंने ईवीएम घोटाले का मुद्दा नहीं उठाया? कल MVA विधायकों ने ईवीएम घोटाले का हवाला देते हुए शपथ नहीं ली, लेकिन आज उन्होंने शपथ ले ली…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow