महिला ने एक साथ 9 बच्चों को दिया जन्म, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Lagatardesk : अफ्रीका में कुदरत का अजब करिश्मा देखने को मिला. आपने अब तक सुना होगा कि किसी महिला ने एक साथ दो, तीन या फिर चार बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन अफ्रीका की हलीमा सिरसे ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया है. इसी के साथ हलीमा सिरसे […]

Feb 18, 2025 - 17:30
 0  2
महिला ने एक साथ 9 बच्चों को दिया जन्म, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Lagatardesk : अफ्रीका में कुदरत का अजब करिश्मा देखने को मिला. आपने अब तक सुना होगा कि किसी महिला ने एक साथ दो, तीन या फिर चार बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन अफ्रीका की हलीमा सिरसे ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया है. इसी के साथ हलीमा सिरसे का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

हलीमा ने इसको लेकर  अपना  एक्सपीरियेंस शेयर किया है. उन्होंने बताया की शुरूआत में डॉक्टस ने बताया था कि उसके गर्भ में सात बच्चे हैं. लेकिन डिलेवरी के समय उन्हें नौ बच्चे हुए. इसमें चार बेटे और पांच बेटिया थी. बच्चों का वजन 500 ग्राम से 1 किलोग्राम बीच था.बच्चों के जन्म के बाद हलीमा और उसके पति की जिंदगी पूरी तरह बदल गयी. क्योंकि नौ बच्चों  को एक साथ पालना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था. बच्चे प्रीमैच्योर थे, इसलिअ शुरूआती दौर में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी

 

हलीमा ने बताया कि बच्चों को एक दिन में 45 डाइपर लग जाते है.और वो हफ्ते में 15 लीटर दूध पी जाते थे. हलीमा का कहना है कि  उनके बच्चे एक समय पर नहीं सोते थे. जिसके चलते उनहे काफी परेशानी होती थी. इसके चलते उनहे ब्रेस्टफीडिंग कराने में बहुत परेशानी होता थी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow