मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
NewDelhi : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की सोमवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान को तत्काल प्रभाव से दिल्ली डाइवर्ट किया गया. इसके बाद फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. फिलहाल […] The post मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की सोमवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान को तत्काल प्रभाव से दिल्ली डाइवर्ट किया गया. इसके बाद फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. फिलहाल फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पर ही है. विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
STORY | Air India Mumbai-New York flight diverted to Delhi after bomb threat.
READ: https://t.co/q6l28RQVzM#Bombthreat #AirIndia pic.twitter.com/hUhv4LOC3s
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2024
सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं : एयर इंडिया
दरअसल एयर इंडिया की विमान संख्या 119 सुबह करीब 2 बजे मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. इसके थोड़े देर बाद फ्लाइट में बम की धमकी मिली. जिसके बाद सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर विमान को तुरंत दिल्ली डायवर्ट किया गया. एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है. सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं. फ्लाइट की जांच की जा रही है.
पहले भी मिल चुकी है फ्लाइट में बम की धमकी
बता दें कि यह कोेई पहली बार जब एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली हो. इससे पहले 22 अगस्त को भी मुंबई से उड़ान भरी एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंली लैंडिंग करवायी गयी थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, विमान के वॉशरूम में टिशू पेपर पर लिखा मिला था कि फ्लाइट में बम है. इसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. हालांकि बाद में यह धमकी फर्जी निकली थी.
The post मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?