मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
Ranchi : निर्वाचन सदन में लोकसभा निर्वाचन संबंधी मामलों एवं आगामी विधानसभा चुनाव(झारखंड) की तैयारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन मौजूद रहे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा […] The post मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा appeared first on lagatar.in.
Ranchi : निर्वाचन सदन में लोकसभा निर्वाचन संबंधी मामलों एवं आगामी विधानसभा चुनाव(झारखंड) की तैयारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन मौजूद रहे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों को पदाधिकारी मूर्त रूप देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में विभिन्न माध्यमों से आयी शिकायतों को संज्ञान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां सुनिश्चित करें.
जीरो रिस्क के साथ सभी सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने की तैयारी
आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा का सुदृढ़ प्रबंधन सुनिश्चित करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से इस बात का सर्टिफिकेट अवश्य लें कि उनके क्षेत्र में मतदाता सूची में एक भी गलत विलोपन न हुआ हो. उन्होंने कहा कि निर्वाचन में जीरो रिस्क के साथ सभी सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने की तैयारी करें. सभी चेकपोस्टों पर वेबकास्टिंग सुनिश्चित करें. इस अवसर पर राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, डीआईजी धनंजय कुमार सिंह, डीआईजी इंद्रजीत महथा, डीआईजी अश्विनी कुमार सिन्हा, ओ एस डी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
The post मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?