मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की, 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे, 8 को मतगणना

NewDelhi : दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी को जारी करने के बाद आज  सात तारीख को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. दोपहर दो बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में  आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में  मुख्य  चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा की. 5 फरवरी को […]

Jan 8, 2025 - 05:30
 0  1
मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की, 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे, 8 को मतगणना

NewDelhi : दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी को जारी करने के बाद आज  सात तारीख को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. दोपहर दो बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में  आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में  मुख्य  चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा की. 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे. 8 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे

चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

आरोपों को सुनकर दुख होता है : मुख्य चुनाव आयुक्त 

तारीखों की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों पर जवाब दिया. कहा कि इस तरह के आरोपों को सुनकर दुख होता है. कहा गया कि ये ईवीएम इलेक्शन है. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गयी है. हम पर धीमी मतगणना के आरोप लगाये गये हैं. चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाये गये हैं. कहा कि सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.

ईवीएम से छेड़छाड़ की बात में दम नहीं  

राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बात में दम नहीं है. कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि ईवीएम हैक नहीं की जा सकती. लेकिन ईवीएम पर शक जताने की कोशिश की गयी है . बताया कि चुनाव से सात-आठ दिन पहले ईवीएम तैयार हो जाती है. एजेंटों के सामने ईवीएम सील की जात  है. मतदान के बाद ईवीएम सील की जाती है. कहा कि ईवीएम में अवैध वोट पड़ने की संभावना नहीं है. राजीव कुमार ने प्रक्रिया को  पूरी तरह से पारदर्शी करार दिया.

 इस बार वोटरों की संख्या 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 

चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली चुनाव में  70 सीटों पर इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow