मॉस्को : पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, भारत ने जिस तेजी से विकास किया है, उससे दुनिया आश्चर्यचकित है..
Moscow : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, मैंने अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेजी से और तीन गुना अधिक ताकत के साथ काम करने की शपथ ली है. कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत ने जिस गति से विकास किया है, उसे देख पूरी दुनिया […] The post मॉस्को : पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, भारत ने जिस तेजी से विकास किया है, उससे दुनिया आश्चर्यचकित है.. appeared first on Lagatar.
Moscow : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, मैंने अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेजी से और तीन गुना अधिक ताकत के साथ काम करने की शपथ ली है. कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत ने जिस गति से विकास किया है, उसे देख पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है. भारत आज बदल रहा है, क्योंकि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों और दुनियाभर में बसे भारतीय समुदाय के लोगों की ताकत पर भरोसा करता है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | “Today, 140 crore Indians believe in solving decade-long issues, and not sweeping them under the rug. Today, 140 crore Indians are busy preparing themselves to come ahead in every sector,” says PM Modi while addressing the Indian diaspora in Moscow. pic.twitter.com/rf3cNgGF4V
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2024
VIDEO | “You all are giving new heights to India-Russia relations. With your hard word and honesty, you have contributed to the Russian society. Since decades, I have been admirer of the relations between India and Russia. As soon as an Indian listens to the word ‘Russia’, what… pic.twitter.com/a6Z2c7tgUV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2024
भारत में आज का युवा आखिरी पल तक हार नहीं मानता
पीएम ने कहा, 2014 से पहले की स्थिति के विपरीत आज का भारत आत्मविश्वास से भरपूर है, और यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. पीएम ने मोदी-मोदी के नारों के बीच टी-20 विश्व कप में भारत की जीत का जिक्र करते हुए कहा, हमारी क्रिकेट टीम की तरह भारत में आज का युवा आखिरी पल तक हार नहीं मानता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत का पिछले 10 वर्षों का विकास सिर्फ एक ट्रेलर है. हम अगले 10 वर्षों में कई गुना तेज विकास देखेंगे. पीएम ने यह भी कहा, हर भारतीय रूस को एक भरोसेमंद दोस्त, अच्छे-बुरे समय के साथी के रूप में देखता है.
दुनिया के लोग भारत आते हैं, तो कहते हैं ,भारत बदल रहा है
उन्होंने कहा, दुनिया के लोग जब भारत आते हैं, तो कहते हैं कि भारत बदल रहा है. भारत का कायाकल्प, भारत का नव-निर्माण वे साफ-साफ देख पा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि में 15 प्रतिशत योगदान कर रहा है और आने वाले समय में इसका और ज्यादा विस्तार होना तय है. मोदी ने कहा, सेमीकंडक्टर से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और ग्रीन हाइड्रोजन से इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर… भारत की नयी गति दुनिया के विकास का अध्याय लिखेगी.प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक गरीबी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चुनौती को चुनौती देने में भारत सबसे आगे रहेगा.
मेरे तो डीएनए में है हर चुनौती को चुनौती देना
पीएम ने कहा, मेरे तो डीएनए में है हर चुनौती को चुनौती देना. मोदी ने कहा कि भारत बदल रहा है क्योंकि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों की ताकत में विश्वास करता है जो अब ‘विकसित भारत के संकल्प को हकीकत में बदलने का सपना देख रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, जब आप जैसे लोग हमें आशीर्वाद देते हैं, तो बड़े से बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है. आप सभी जानते हैं कि आज का भारत जिस भी लक्ष्य को प्राप्त करने का इरादा रखता है, उसे वह हासिल करके रहता है.
हमारी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेगी
मोदी ने कहा हमारी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाने और गांवों की तीन करोड़ गरीब महिलाओं को लखपति दीदी’ बनाने के लक्ष्य को हासिल करके रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के कई लक्ष्यों में तीन का महत्व रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ही वह देश है जिसने चंद्रयान को चांद पर ऐसे स्थान पर भेजा जहां पहले कोई देश नहीं गया है और डिजिटल लेन-देन के मामले में भी सबसे भरोसेमंद मॉडल के रूप में उभरा है.
The post मॉस्को : पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, भारत ने जिस तेजी से विकास किया है, उससे दुनिया आश्चर्यचकित है.. appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?