मोदी जी के खिलाफ भाजपा आक्रोश रैली कब निकालेगी बताएं : आलम
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा के युवा आक्रोश रैली के जवाब में राज्यस्तरीय झारखंडी अधिकार मार्च निकाला. राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी जिलों में झामुमो के नेताओं ने मार्च निकाला. रांची में झामुमो जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में जयपाल सिंह स्टेडियम से मार्च निकाला. मार्च […] The post मोदी जी के खिलाफ भाजपा आक्रोश रैली कब निकालेगी बताएं : आलम appeared first on lagatar.in.
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा के युवा आक्रोश रैली के जवाब में राज्यस्तरीय झारखंडी अधिकार मार्च निकाला. राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी जिलों में झामुमो के नेताओं ने मार्च निकाला. रांची में झामुमो जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में जयपाल सिंह स्टेडियम से मार्च निकाला. मार्च अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंचा. झामुमो नेताओं ने मौके पर कहा कि वह केंद्र सरकार से कोई स्पेशल पैकेज की मांग नहीं रहे हैं. जो हमारा हक है, मेरा रायल्टी मुझे मिलना चाहिए. कहा कि जहां पर युवा आक्रोश रैली हो रही है, वहां पर एक भी युवा नहीं है. भाजपा के लोग बताएं कि ये लोग केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालेंगे. क्योंकि मोदी जी ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा से झारखंड के साथ सौतला व्यवहार किया. कोयला हम देते हैं, लेकिन डीवीसी का मुख्यालय कोलकाता में है. डीवीसी का मुख्यालय झारखंड में होना चाहिए.
नेताओं ने कहा कि हमारी सरकार ने सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण एवं स्थानीय नीति बनायी. मगर भाजपा ने इसे रोककर रखा है. इनका केवल एक ही काम है कि हेमंत सरकार को काम नहीं करने दो और सरकार को अस्थिर करो. केंद्र सरकार द्वारा बार-बार सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करके विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा गया. हमारी सरकार ने हजारों नियुक्तियां दीं. जेपीएससी परीक्षा ट्रैक में आ गया है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा ग्लोबल टाइम्स को रास नहीं आयी, UN महासचिव ने कहा, युद्ध समाप्त करने में मदद मिलेगी
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में समनूर मंसूरी, डॉ हेमलाल कु मेहता,जनक नायक, बीरू तिर्की, अश्विनी शर्मा, रामानंद बेदिया, कलाम आजाद, आदिल इमाम, जुल्फिकार खान, फरीद खान, परवेज आलम, जीत गुप्ता, लालजी रमण, अफरोज आलम, बबलू राम, महताब अंसारी, अमन तिवारी, अरसद फेराज, अंशु लकड़ा, मनीषा कुमारी, महादेव मुंडा सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें – हेमंत की लोकप्रियता से बौखला गए हैं भगवाधारी : विनोद पांडेय
The post मोदी जी के खिलाफ भाजपा आक्रोश रैली कब निकालेगी बताएं : आलम appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?