यह केजरीवाल के छल, धोखे की राजनीति की हार, 203O में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी : जयराम रमेश
NewDelhi : दिल्ली में भाजपा की जीत पर कांग्रेस ने कहा कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं दर्शाते हैं. कांग्रेस नेता व सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 2015 और 2020 में पीएम मोदी की लोकप्रियता चरम पर थी. उस समय […]

NewDelhi : दिल्ली में भाजपा की जीत पर कांग्रेस ने कहा कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं दर्शाते हैं. कांग्रेस नेता व सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 2015 और 2020 में पीएम मोदी की लोकप्रियता चरम पर थी. उस समय आप ने दिल्ली में निर्णायक जीत हासिल की थी.
The 2025 Delhi Vidhan Sabha election results reflect nothing more than a referendum on Arvind Kejriwal and the Aam Aadmi Party. After all, at the height of the PM’s popularity in 2015 and 2020, AAP had won decisively in Delhi. This shows that, rather than being vindication of the…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 8, 2025
रमेश ने कहा इससे पता चलता है कि पीएम की नीतियों की पुष्टि होने के बजाय, यह वोट अरविंद केजरीवाल की छल, धोखे की राजनीति और उपलब्धि के अतिरंजित दावों की अस्वीकृति है. जयराम रमेश ने आशा जताई कि 203O में दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी.
मतदाताओं ने केजरीवाल के बारह वर्षों के कुशासन पर फैसला सुनाया है
श्री रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुए विभिन्न घोटालों को उजागर करने का बीड़ा उठाया और मतदाताओं ने उनके बारह वर्षों के कुशासन पर अपना फैसला सुनाया है. कहा कि कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालाँकि, उसका वोट शेयर बढ़ा है. कांग्रेस का प्रचार अभियान जोरदार था. यह विधानसभा में भले ही न हो लेकिन दिल्ली में इसकी उपस्थिति जरूर है, एक ऐसी उपस्थिति जिसे लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निरंतर प्रयासों से चुनावी रूप से विस्तारित किया जायेगा.
What's Your Reaction?






