युवाओं को नौकरी देना हेमंत सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं : बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर रोजगार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देना हेमंत सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं है. पिछले दरवाजे से एजेंसियों के जरिए बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है. झामुमो के नेता तो आदिवासी युवाओं […]

Mar 29, 2025 - 17:30
 0  2
युवाओं को नौकरी देना हेमंत सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं :  बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर रोजगार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देना हेमंत सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं है.

पिछले दरवाजे से एजेंसियों के जरिए बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है. झामुमो के नेता तो आदिवासी युवाओं से अनुबंध के चतुर्थ वर्गीय नौकरी के लिए भी पैसे की उगाही कर रहे हैं. इस सरकार का पूरा तंत्र ही युवाओं के शोषण में लगा हुआ है.

सरकार ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. प्रोटोकॉल के मुताबिक, अध्यक्ष को सारी सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो गयी होंगी, लेकिन युवाओं की नियुक्ति की फाइल टस से मस नहीं हुई है.

जब तक हर नियुक्ति में मुख्यमंत्री अपना हिस्सा तय नहीं कर लेते, तब तक न परीक्षा कैलेंडर निकाली जायेगी, न भर्ती परीक्षा होगी और न ही कोई रिजल्ट प्रकाशित होगा.

उन्होंने सीएम से कहा कि गरीब और आदिवासी युवाओं के लिए मुर्गी, अंडा, सुअर बेचने वाला सुझाव फिर से दोहरा दीजिए, ताकि युवा जेपीएससी, जेएसएससी परीक्षा के इंतजार में अपना समय बर्बाद करना छोड़ दें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow