योगी कैबिनेट की बैठक आज महाकुंभ में, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, सभी मंत्री संगम में डुबकी भी लगायेंगे

महाकुंभ का आज 10वां दिन है , अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं Prayagraj : योगी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक आज बुधवार को त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में होगी, सभी मंत्री मंगलवार की शाम को ही प्रयागराज पहुंच गये  हैं. महाकुंभ का आज 10वां दिन है और […]

Jan 23, 2025 - 05:30
 0  2
योगी कैबिनेट की बैठक आज महाकुंभ में, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, सभी मंत्री संगम में डुबकी भी लगायेंगे

महाकुंभ का आज 10वां दिन है , अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं

Prayagraj : योगी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक आज बुधवार को त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में होगी, सभी मंत्री मंगलवार की शाम को ही प्रयागराज पहुंच गये  हैं. महाकुंभ का आज 10वां दिन है और अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. खबरों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में 12 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. सूत्रों के अनुसार योगी सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधाएं और रियायतें बढ़ाने वाली, ताकि निवेश में वृद्धि हो. इसके अलावा 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है.

54 मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट से संगम पहुंचेंगे

बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिये संगम जायेंगे. यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे और त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगायेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, सुरेश कुमार खन्ना, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह,  नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री संगम में स्नान करेंगे.

  योगी अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए नहीं जायेंगे

योगी आदित्य नाथ लगभग चार घंटे मेला क्षेत्र में रहेंगे. हालांकि अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए नहीं जायेंगे. कहा जा रहा है कि VIP मूवमेंट से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है. मेला क्षेत्र के केंद्रीय चिकित्सालय, 2 सब सेंटर हॉस्पिटल, 8 सेक्टर हॉस्पिटल सहित SRN हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर है. सभी चिकिस्तकों की छुट्‌टी रद्द कर दी गयी हैं. डॉक्टरों से 48 घंटे मेला क्षेत्र में ही रहने को कहा गया है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow