रांची: 20वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न
Ranchi: 20वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. इसका आयोजन चाईबासा पुलिस लाइन में किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कोल्हान रेंज के डीआईजी मनोज रतन चौथे के द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता में कोल्हान रेंज के अधीन आने वाले चाईबासा, जमशेदपुर और सराइकेला सीटीसी मुसाबनी और टीटीसी जमशेदपुर के विभिन्न […] The post रांची: 20वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न appeared first on Lagatar.
Ranchi: 20वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. इसका आयोजन चाईबासा पुलिस लाइन में किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कोल्हान रेंज के डीआईजी मनोज रतन चौथे के द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता में कोल्हान रेंज के अधीन आने वाले चाईबासा, जमशेदपुर और सराइकेला सीटीसी मुसाबनी और टीटीसी जमशेदपुर के विभिन्न प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया गया.
पांच जिला ईकाई के पुलिसकर्मियों ने समापन परेड में लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, बालीबॉल, बैडमिंटन, हैण्डबॉल, कबड्डी, तीरांदजी, बास्केटबॉल और बॉक्सिंग इत्यादि खेल का आयोजन किया गया. कुल मिलाकर तीन दिनों के इस प्रतियोगिता में सभी खेलों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद आज इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया. समापन कार्यक्रम की शुरूआत इस आयोजन के संगठन सचिव एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर द्वारा विधिवत तरीके से की गई. पांच जिला ईकाई के पुलिसकर्मियों के द्वारा समापन परेड में भाग लिया गया. इस परेड का मुख्य आकर्षण का बिन्दु जैप-01 का बैण्ड पार्टी और संत जेवियर, उच्च विद्यालय लुपुंगुटू की बैण्ड पार्टी रही. 20 वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता में चाईबासा जिलाबल के टीम के द्वारा प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. रनर टीम के रूप में जमशेदपुर जिला के टीम ने खिताब हासिल किया. आने वाले वर्ष में 21वीं क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित करने के डीआईजी ने जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल क्षेत्रीय झंडा का भार सौपा गया.
इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे
The post रांची: 20वीं कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?