रांची: SBU और JGTR के बीच हुआ एमओयू

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय और झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम (जेजीटीआर), रांची के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. इस अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी जगनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल आधारित प्रशिक्षण से भविष्य में विवि के छात्रों के लिए नौकरी में संभावनाओं के […]

Feb 26, 2025 - 05:30
 0  1
रांची: SBU और JGTR के बीच हुआ एमओयू

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय और झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम (जेजीटीआर), रांची के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. इस अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी जगनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल आधारित प्रशिक्षण से भविष्य में विवि के छात्रों के लिए नौकरी में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे. साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से यहां के शिक्षक भी नवीनतम तकनीक से रूबरू हो सकेंगे.

एसबीयू परिसर में हुए सादे समारोह में विवि के कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह और जेजीटीआर के एमडी महेश कुमार गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर एसबीयू के डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. वीएनएल दुर्गा, एस. डांडीन, हरिबाबू शुक्ला एवं विवि के अन्यान्य शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे. जेजीटीआर के ट्रेनिंग इंचार्ज मंगल टोप्पो और एसटीसी इंचार्ज पूर्णेंदु पंकज उपस्थित रहे. एमओयू में शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान- प्रदान के बिंदु सम्मिलित हैं.

इस एमओयू से डिजाइन एवं उत्पादन के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान, प्रोजेक्ट और कंसल्टेंसी गतिविधियों से सरला बिरला विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। नवीनतम सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षण से दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी. एमओयू पर एसबीयू के माननीय कुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, मोदी सरकार ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियां छीनी

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow