रांची: SBU में सॉफ्ट स्किल पर कार्यशाला का शुभारंभ
Ranchi: महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी (सरला बिरला विश्वविद्यालय) के तत्वावधान में विवि प्रेक्षागृह में सॉफ्ट स्किल पर दो दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को शुभारंभ किया गया. एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह, प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, संस्थान के प्रशासक आशुतोष द्विवेदी तथा […]

Ranchi: महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी (सरला बिरला विश्वविद्यालय) के तत्वावधान में विवि प्रेक्षागृह में सॉफ्ट स्किल पर दो दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को शुभारंभ किया गया. एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह, प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, संस्थान के प्रशासक आशुतोष द्विवेदी तथा उप प्राचार्या मीनल श्वेता ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया.
इस अवसर पर प्रो. गोपाल पाठक ने पुरातन काल के साथ ही नए युग में भी सॉफ्ट स्किल की उपयोगिता की चर्चा की. उन्होंने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में सॉफ्ट स्किल की अपरिहार्यता पर प्रकाश डाला. सेवा कार्य में भी इसकी उपयोगिता पर उन्होंने बात की. प्रो. सी जगनाथन ने अपने विदेश दौरे के दौरान इसकी उपयोगिता के संस्मरण उपस्थित श्रोताओं के साथ साझा किया. अलग-अलग संस्कृति के लोगों को एक दूसरे का सम्मान करने की भी उन्होंने सलाह दी. व्यक्तित्व विकास के लिए सॉफ्ट स्किल को उन्होंने आधार करार दिया.
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने नई तकनीक और वैश्विक संपर्क के लिए सॉफ्ट स्किल की आवश्यकता पर बल दिया. प्राचार्या डॉ. सुभानी बाड़ा ने दैनिक जीवन में इसकी जरूरत बतायी. आपसी संपर्क के क्षेत्र में भी उन्होंने उसकी जरूरत को रेखांकित किया. कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रो. राजन तिवारी, प्रो. मानोशी रॉय, डॉ. संजीव श्रीवास्तव और सुश्री नम्रता सिंह ने विभिन्न विषयों पर अपना वक्तव्य रखा. इस अवसर पर जे. तनुश्री सेनगुप्ता ने इमोशनल इंटेलीजेंस पर प्रतिभागियों के समक्ष अपना विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण मीनल श्वेता और धन्यवाद भाषण आशुतोष द्विवेदी ने दिया. कार्यशाला के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बिजय कुमार दलान समेत सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.
इसे भी पढ़ें – संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






