रांची: अतिथि शिक्षकों को 13 माह से नहीं मिला वेतन, घेराव की तैयारी

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय में वर्ष 2015-16 से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की स्थिति दयनीय है. दरअसल शिक्षकों को बीते लगभग 13 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे सभी शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. लेकिन न सरकार और न विश्वविद्यालय को इनकी चिंता है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मानदेय […]

Jun 22, 2024 - 05:30
 0  6
रांची: अतिथि शिक्षकों को 13 माह से नहीं मिला वेतन, घेराव की तैयारी

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय में वर्ष 2015-16 से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की स्थिति दयनीय है. दरअसल शिक्षकों को बीते लगभग 13 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे सभी शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. लेकिन न सरकार और न विश्वविद्यालय को इनकी चिंता है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मानदेय को लेकर अक्टूबर माह से एचआरडी और विश्वविद्यालय के मध्य सिर्फ पत्राचार-पत्राचार का खेल खेला जा रहा है और हमारी स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. वहीं राजु हजाम ने कहा कि हमलोग पिछले सात वर्ष से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं. जब गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए मानदेय की बात करते हैं तो हमें धीरे-धीरे गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग करने की कोशिश की जाती है. जबकि विश्वविद्यालय को हमारी समस्याओं पर संज्ञान लेना चाहिए. कहा कि इसे लेकर संघ ने निर्णय लिया है कि कल रांची विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय का घेराव किया जाएगा. बता दें कि रांची विश्वविद्यालय में जीईआर बढ़ाने के उद्देश्य से 125 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों में कई विभागों का संचालन इन्हीं के द्वारा किया जा रहा है. साथ ही सभी मॉडल कॉलेज को इन्हीं अतिथि शिक्षकों के द्वारा संचालित किया जा रहे है. इसके बाद भी शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन है.

इसे भी पढ़ें – खत्म हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow