रांची : उर्दू के विकास की बाधाएं दूर करने का होगा प्रयास- विधायक ममता देवी

Ranchi : अंजुमन फरोग ए उर्दू रामगढ़ जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को ऊर्दू भाषा के विकास पर जिला स्तरीय उर्दू ज्ञान व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन रांची के हेहल स्थित अमवाटांड़ में हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक ममता देवी शरीक हुईं. उन्होंने कहा कि ऊर्दू के विकास की बाधाओं व […]

Jan 1, 2025 - 05:30
 0  1
रांची : उर्दू के विकास की बाधाएं दूर करने का होगा प्रयास- विधायक ममता देवी

Ranchi : अंजुमन फरोग ए उर्दू रामगढ़ जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को ऊर्दू भाषा के विकास पर जिला स्तरीय उर्दू ज्ञान व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन रांची के हेहल स्थित अमवाटांड़ में हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक ममता देवी शरीक हुईं. उन्होंने कहा कि ऊर्दू के विकास की बाधाओं व समस्याओं को दूर करने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगी. सरकार भी इस मामले में गंभीर है. मुख्य वक्ता कांग्रेस के शहजादा अनवर ने अंजुमन फरोग ए उर्दू के कार्य की सराहना की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर शाहनवाज खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही उर्दू के विकास का रास्ता खुलेगा. उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम शफकत जहां, जूनियर ग्रुप में मनतशा परवीन तथा उर्दू सुलेख प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में सफक फहीम व जूनियर ग्रुप में शारिका परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष अनवर हुसैन, मो. इकबाल, सचिव ग़ालिब नश्तर, दानिश अयाज, शगुफ्ता बानो, सरफराज आलम, फखरे आलम, अब्दुल रशीद, रईस खान, जियाउल हक, अब्बास अली, मो. इस्लाम, फरीद अंसारी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : उर्दू विद्यालयों की छुट्टियों में कटौती समानता के अधिकार का उल्लंघन : एस अली

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow