रांची के विकास कच्छप ने अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
Ranchi : जॉर्डन में 19 से 25 अगस्त तक आयोजित अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए रांची के विकास कच्छप ने क्वालिफाई किया. विकास झारखंड के पहले पुरुष पहलवान बन गए हैं, जो विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विकास जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं. प्रतियोगिता के लिए हरियाणा में ट्रायल का आयोजन हुआ […] The post रांची के विकास कच्छप ने अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई appeared first on lagatar.in.
Ranchi : जॉर्डन में 19 से 25 अगस्त तक आयोजित अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए रांची के विकास कच्छप ने क्वालिफाई किया. विकास झारखंड के पहले पुरुष पहलवान बन गए हैं, जो विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विकास जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं. प्रतियोगिता के लिए हरियाणा में ट्रायल का आयोजन हुआ था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के साथ विकास ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया.
इसे भी पढ़ें – महाधिवक्ता का DGP को पत्र, वकील गोपाल कृष्ण के हत्यारों को जल्द पकड़ें
विकास को मिल रही बधाई
झारखंड के पहलवान विकास कच्छप के विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में चयन होने पर, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर (भा.प्र.से.), महासचिव-रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, प्रशिक्षक-राजीव रंजन समेत झारखंड राज्य के कुश्ती परिवार एवं खेल विभाग झारखंड तथा जेएसएसपीएस के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी.
जेएसएसपीएस जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखंड राज्य सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है. वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 288 प्रशिक्षु हैं, जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं जैसे वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाजी,कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी ने कहा, वायनाड में भूस्खलन एक भयानक त्रासदी, जिला प्रशासन, कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की
The post रांची के विकास कच्छप ने अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?