रांची : गर्मी में जल संकट से निबटने की तैयारी, खराब चापानलों की मरम्मत जारी
Ranchi : रांची जिला प्रशासन गर्मी में जल संकट से निबटने की तैयारी में जुटा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मंगलवार को मांडर प्रखंड में कई चापानलों की मरम्मत कर उन्हें चालू किया गया. चापानल […]

Ranchi : रांची जिला प्रशासन गर्मी में जल संकट से निबटने की तैयारी में जुटा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मंगलवार को मांडर प्रखंड में कई चापानलों की मरम्मत कर उन्हें चालू किया गया. चापानल चालू होने से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. स्थानीय निवासी बसंत पाहन ने कहा कि चापानल चालू होने से गांव वालों को राहत मिली है.
डीसी ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े सभी चापानलों की जल्द मरम्मत सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को विशेष निर्देश जारी किए हैं. शहर के जल संकट वाल इलाके में भी प्रशासन ने पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
पंचायतों से मांगी गई खराब चापानलों की सूची
प्रशासन ने जिले के सभी पंचायतों के मुखियाओं से खराब चापानलों की सूची मांगी है, ताकि समय पर मरम्मत कर ग्रामीणों को परेशानी से बचाया जा सके. सरकार और प्रशासन के इस प्रयास से गर्मी में जल संकट को कम करने में मदद मिलेगी और ग्रामीणों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : रांची : ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान, 4 वाहन जब्त
What's Your Reaction?






