रांची: जलसा-ए-दस्तार बंदी व शैक्षिक प्रदर्शन का आयोजन
Ranchi: मकतब दीनियात अल-बकियात उल सालेहात की ओर से हिंदपीढी में जलसा ए दस्तारबंदी व शैक्षणिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के मौलाना मुफ्ती सैयद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दीन व दुनिया की कामयाबी भलाई के रास्ते पर है. हमें अपने अंदर से बुराई को मिटाना […]
Ranchi: मकतब दीनियात अल-बकियात उल सालेहात की ओर से हिंदपीढी में जलसा ए दस्तारबंदी व शैक्षणिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के मौलाना मुफ्ती सैयद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दीन व दुनिया की कामयाबी भलाई के रास्ते पर है. हमें अपने अंदर से बुराई को मिटाना होगा, नफरत, जलन, बदला लेना, किसी को नीचा दिखाना, गाली बकना इन सब से बचना होगा. उन्होंने कहा कि आज हम मोबाइल में 6 घंटे गुजार देते हैं लेकिन छह मिनट हम कुरान नहीं पढ़ते, जरूरत है मकतब (मदरसा) को मजबूत करने की. उन्होंने कहा कि शिक्षा की अहमियत जिंदगी की हर पहलू में जरूरी है.यूपी के कारी मोहम्मद अशफाक ने शायराना अंदाज में कहा परिंदे बोल उठे उनका मुकद्दर सबसे आला है.
हाफिज बने छात्रों को प्रशसस्ति पत्र का सम्मान
कारी इरफानुल्लाह ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि हमारे मकतब से छह छात्र हाफिज कुरआन हुए (कुरआन कंठस्थ करने वाले ) हाफिज बने. इन छात्रों को (पगड़ी) दस्तार बांधकर, प्रशसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसकी अध्यक्षता कारी मोहम्मद एहसान ने की. उन्होंने कहा कि कारी इरफानुल्लाह को मुबारकबाद कि जिसने अपने मेहनत और लग्न से मकतब को मजबूत किया. संचालन मौलाना मोहम्मद तनवीर जकी ने किया.
मौके पर सरपरसती मौलाना मोहम्मद जैद, मौलाना सफीउल्लाह कासमी, कारी मोहम्मद अंसारुल्लाह कासमी, मुफ्ती मोहम्मद इमरान नदवी, मौलाना हारिस आदि ने भी अपने विचार रखा. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा खासकर दीनी शिक्षा बेहद जरूरी है, शिक्षा के बिना इंसान के जीवन का हर पहलू अधूरा है. कारी मोहम्मद इसराइल की तिलावत ए कलाम पाक ने सभी का मन मोह लिया.सफल बनाने में एजाज गद्दी, हाजी जसीम, हाजी फिरोज जिलानी, शाह उमैर, महताब आलम, शोएब भाई, फरीद खान, हाजी हैदर, नौशाद आर्यन समेत आम जनता हेल्पलाइन व यूथ वेलफेयर सोसायटी, नाला रोड के युवा शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
What's Your Reaction?