रांची: जेल में बंद एसटी, एससी और ओबीसी अपना केस नहीं लड़ पा रहे हैंः सीएम

Ranchi: प्रोजेक्ट भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब से हमलोगों ने इस राज्य में सरकार बनायी है तबसे ही हमारे खिलाफ षडयंत्र हो रहा था. जेल में कैदियों की हालत से वाकिफ हूं. कहा भी था कि एसटी-एससी ओबीसी जो केस नहीं […] The post रांची: जेल में बंद एसटी, एससी और ओबीसी अपना केस नहीं लड़ पा रहे हैंः सीएम appeared first on Lagatar.

Jul 5, 2024 - 05:30
 0  3
रांची: जेल में बंद एसटी, एससी और ओबीसी अपना केस नहीं लड़ पा रहे हैंः सीएम
Ranchi: प्रोजेक्ट भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब से हमलोगों ने इस राज्य में सरकार बनायी है तबसे ही हमारे खिलाफ षडयंत्र हो रहा था. जेल में कैदियों की हालत से वाकिफ हूं. कहा भी था कि एसटी-एससी ओबीसी जो केस नहीं लड़ पा रहे हैं, जेल विषय हमारे जेहन में था. उसे ठीक करने के बजाय मैं खुद ही जेल चला गया. उसे और करीब से देखा. अब जो देखा है तो कमियों को दूर करेंगे. सीएम ने चुनाव के मुद्दे पर कहा कि हम राजनीतिक दल से हैं. चुनाव तो आता-जाता रहता है. उस विषय पर हमलोग मानसिक रूप से तैयार रहते हैं. चुनाव को लेकर राज्य के विकास कार्य न प्रभावित हो इस बात का विशेष ध्यान सरकार रखेगी. विकास का काम होते रहे. यह हमारा उद्देश्य है. हम मंत्रिमंडल में जिन दायित्वों को लेकर शपथ लेते हैं, उस शपथ को जनता के प्रति हम पूरा कर पायें. यही उद्देश्य होता है. हमारे मंत्रिमंडल का भी विस्तार होगा और उसके बाद सारे कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे. सब जानते ही हैं कि सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक प्राकृतिक आपदा आयी. फिर राजनीतिक आपदा भी आयी. इसके बावजूद हमारी महागठबंधन की सरकार निरंतर आगे बढ़ती रही. अब चूंकि सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी साल है. समय बहुत कम है. एक साथ कई काम करने हैं. उन सारे कार्यों को कैसे हम एक साथ करें, इस दिशा में आगे बढ़ना है. मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम ने कहा कि हम बैट, बॉल सब लेकर तैयार हैं. जल्द ही प्लेइंग इलेवन भी तैयार हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे

The post रांची: जेल में बंद एसटी, एससी और ओबीसी अपना केस नहीं लड़ पा रहे हैंः सीएम appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow