रांची: ताजियती नशिस्त में याद किये गये पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दीकी
Rehan Ahmed Ranchi: मस्जिद ए जाफरिया में बुधवार को अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखंड के तत्वावधान पर वरीष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दीकी की याद में ताजियती नशिस्त (शोकसभा) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मौलाना तहजिबुल हसन रिजवी ने कहा कि खुर्शीद परवेज सिद्दीकी महज एक शख्स का नाम नहीं था, वे अपने आप […]
Rehan Ahmed
Ranchi: मस्जिद ए जाफरिया में बुधवार को अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखंड के तत्वावधान पर वरीष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दीकी की याद में ताजियती नशिस्त (शोकसभा) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मौलाना तहजिबुल हसन रिजवी ने कहा कि खुर्शीद परवेज सिद्दीकी महज एक शख्स का नाम नहीं था, वे अपने आप में एक शकशियत थे. सच्चाई उनकी आंखों व बातचीत में झलकती थी, अपने उसी फन को जब कलम की धार देते थे तो पढ़ने के लिये लोग बेताब रहते थे. उनकी कमी आज बहुत खल रही है. सच्चाई को बेबाकी से बोलने वा लिखने वाले हमारे सहाफी साथी भाई खुर्शीद परवेज जी हमारे बीच नहीं रहे. उनकी खुबियां हमारे दिलों में आज भी जिंदा है और जिंदा रहेगी.
सच व बेबाक लिखने वाले पत्रकार थे: मौलाना आलम
मौलाना मो मुसरफ आलम ने कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी. वे एक सच व बेबाक लिखने वाले सहाफी (पत्रकार) थे. समाज की समस्याओं को अपनी कलम की धार से रूप देते थे. जिसका असर भी तेजी से होता था. उन्होंने उनकी याद में एक नात पेश करते हुए कहा मदीने का कबूतर हूं, मुझे हलके में ना लेना… नबी के दीन की खातिर मिटा दू अपनी हस्ती को मैं शोहदा ए 72 हूं मुझे हलके में ना लेना, सुनते ही लोगों ने खूब सराहा.
उनकी कमी हमेशा खलेगी : शाहिद
पत्रकार गुलाम शाहिद ने कहा कि खुर्शीद साहब से ही लिखने के हुनर को सीखा, हिंदी के उर्दू अनुवाद का फन भी उन्ही की देन है. उनसे सीखने को बहुत कुछ मिला, उनकी कमी हमेशा खलेगी. मुस्तकीम आलम ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी सहाफत (पत्रकारिता) से ससमझौता नहीं किया. उन्हें जो लिखना है, उसे उन्होंने लिखा जरूर, सच कहते थे, और सच ही लिखते थी, उनके इसी फल के लिये लोग उनके लेख, पत्र, पत्रिकाएं पढ़ने के लिये इंतजार में रहते थे. मौके पर अंजुमन इस्लामियां के पूर्व अध्यक्ष इबरार अहमद, हाफिज दानिश अय्याज, इकबाल सबा, नेहाल हुसैन, प्रो तनवीर, जुनैद अहमद, मो नौशाद आदि ने भी अपने विचार रखा. संचालन सुहैल सईन ने किया.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?