रांची: दादी जानकी की पुण्यतिथि पर वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस मनाया गया
Ranchi: रांची स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हरमू रोड सेवा केंद्र में पूर्व अंतरराष्ट्रीय प्रमुख प्रशासिका दादी जानकी जी की पुण्यतिथि को वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त डीजीएम शिव शंकर ने कहा कि 104 वर्षीय दादी जानकी योग शक्ति की अद्भुत मिसाल थीं और लाखों लोगों […]

Ranchi: रांची स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हरमू रोड सेवा केंद्र में पूर्व अंतरराष्ट्रीय प्रमुख प्रशासिका दादी जानकी जी की पुण्यतिथि को वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त डीजीएम शिव शंकर ने कहा कि 104 वर्षीय दादी जानकी योग शक्ति की अद्भुत मिसाल थीं और लाखों लोगों के जीवन में उजियारा लाईं. अधिवक्ता अशोक कुमार ने उनके विश्वभर में आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार को याद किया.
ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने बताया कि दादी जानकी का जीवन समाज सेवा और आध्यात्मिक उत्थान के लिए समर्पित था. उन्होंने जाति प्रथा व सामाजिक बंधनों को तोड़कर एक सशक्त आध्यात्मिक नेत्री के रूप में दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और राजयोग मेडिटेशन का प्रचार किया. दादी को वैज्ञानिकों ने सर्वोच्च स्थिर मन महिला की उपाधि दी थी.103 वर्ष की उम्र में भी वे इतनी ऊर्जावान थीं कि हर साल 50,000 किलोमीटर यात्रा कर विश्व परिवर्तन का संदेश देती थीं. वे स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर भी थीं. मौके पर दादी जी की स्मृति में भोग प्रसाद वितरित किया गया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.
इसे भी पढ़ें – योगी आदित्यनाथ पर बनेगी बायोपिक,जानें कौन निभायेंगे यूपी CM का किरदार
What's Your Reaction?






