रांची: दिव्यांग, दृष्टिबाधित, निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 23 मार्च को, तैयारी पूरी
Ranchi: लायंस क्लब ऑफ रांची द्वारा विश्व हिंदू परिषद झारखंड सेवा विभाग के सहयोग से 23 मार्च को सुबह-9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक श्री राणी सती मंदिर रातू रोड़ रांची के प्रांगण स्थित हनुमान बक्श पोद्दार सत्संग भवन में 41 जोड़ियों का पाणिग्रहण संस्कार के लिए आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया […]

Ranchi: लायंस क्लब ऑफ रांची द्वारा विश्व हिंदू परिषद झारखंड सेवा विभाग के सहयोग से 23 मार्च को सुबह-9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक श्री राणी सती मंदिर रातू रोड़ रांची के प्रांगण स्थित हनुमान बक्श पोद्दार सत्संग भवन में 41 जोड़ियों का पाणिग्रहण संस्कार के लिए आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है.
लायंस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं विवाह समारोह के संयोजक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 23 मार्च को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की तैयारीयां पूरी कर ली गई है. सभी कन्याओं का विवाह सनातन वैदिक रीति से पंडित श्याम सुन्दर भारद्वाज द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा. संथाल परगना से आने वाले 150 से अधिक दृष्टिबाधित और दिव्यांग दुल्हा-दुल्हन और बारातियों की आवासीय एवं भोजन की व्यवस्था एक दिन पूर्व 22 मार्च शनिवार को सुबह से की गई है.
विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह-सेवा प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल एवं प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका, रांची और खूंटी जिले के 17 दिव्यांग जोड़ियों का विवाह 24 अन्य जोड़ियों के साथ कराया जा रहा है. नौ जोड़ियां दृष्टिबाधित हैं और आठ जोड़ियां शारीरिक दिव्यांगों की हैं. दृष्टिबाधितों और दिव्यांगों को विवाह में बहुत सी सामाजिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अधिकांश स्थितियों में परिवार ध्यान नहीं देते हैं. जबकि इनकी भी जैविक और नैसर्गिक आवश्यकताऐं रहती हैं.
मौके पर प्रो. हरबीन्दर बीर सिंह, डा. देवेन्द्र सिंह, दिलीप बंका, बीना बंका, सुनीता चौधरी, शुभ्रा मजूमदार, निशि अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सिद्धार्थ मजूमदार, राजेश मोर, निर्मल मानपुरिया, मनीष गाड़ोदिया, डा. प्रदीप कुमार, विनोद गढ्ढायन, विश्व हिन्दू परिषद रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश कुमार केशरी, राजेश अग्रवाल, रतन केसरी, अनिल तिवारी, मनोज मुंडा, जितेन्द्र महतो, मनीष चौधरी, गुंजन गुप्ता समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा : बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
What's Your Reaction?






