रांची : न्यूक्लियस मॉल पहुंची ईडी की टीम, पूरे मॉल का असेसमेंट किया

Ranchi: ईडी की टीम बुधवार को शहर के न्यूक्लियस मॉल पहुंची. ईडी की टीम मॉल का सर्वे कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी न्यूक्लियस मॉल स्थित कार्यालय में सर्च कर रही है. ताकि रांची में हुए जमीन घोटाले से संबंधित जानकारी मिल सके. हालांकि ईडी की टीम किन सूचनाओं के आधार पर […]

May 15, 2024 - 17:30
 0  5
रांची : न्यूक्लियस मॉल पहुंची ईडी की टीम, पूरे मॉल का असेसमेंट किया
रांची : न्यूक्लियस मॉल पहुंची ईडी की टीम, पूरे मॉल का असेसमेंट किया

Ranchi: ईडी की टीम बुधवार को शहर के न्यूक्लियस मॉल पहुंची. ईडी की टीम मॉल का सर्वे कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी न्यूक्लियस मॉल स्थित कार्यालय में सर्च कर रही है. ताकि रांची में हुए जमीन घोटाले से संबंधित जानकारी मिल सके. हालांकि ईडी की टीम किन सूचनाओं के आधार पर न्यूक्लियस मॉल पहुंची है, यह पता नहीं चल पाया है. जमीन घोटाले के सिलसिले में दर्ज पुराने मामले में या फिर किसी नए मामले में. इस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल हैं. जमीन घोटाले के एक मामले में वह आरोपी हैं. 31 जुलाई 2023 को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. अभी वह जमानत पर हैं.

इसे भी पढ़ें – पलामू की जनता ने मोदी को दिया आशीर्वाद, जीतेंगे वीडी राम : भोला पांडे

पूरे मॉल का असेसमेंट किया गया

ईडी की टीम ने पूरे मॉल का असेसमेंट किया. साथ ही पूरे जमीन की मापी भी ईडी के द्वारा करवाई गई. न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को ईडी ने 31 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने कोर्ट में उस दौरान यह भी बताया था कि विष्णु अग्रवाल जमीन घोटाला से लाभांवित होने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ जांच में ईडी को काफी तथ्य मिले थे, ईडी ने पाया था कि चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद फर्जी दस्तावेजों से हुई थी. इसके अलावे सेना की सिरमटोली की जमीन भी गलत दस्तावेज के आधार पर की गई थी. वहीं पुगडु में 9.30 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री में भी गलत दस्तावेजों का प्रयोग हुआ था.

इसे भी पढ़ें – बड़कागांव रंगदारी मामला : अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने ट्रैक्टरों को जलाने में गैंग की संलिप्तता से किया इनकार 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow