रांची : पुलिस ने मुख्य पाहन चंदन हलधर को किया गिरफ्तार, महासंघ में उबाल

Ranchi :  रांची के नगड़ाटोली के मुख्य पाहन चंदन हलधर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी से पहान संघ समेत पूरे आदिवासी समाज में उबाल है. पाहन महासंघ ने इस कार्रवाई को जमीन माफियाओं की साजिश करार दिया है. महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन ने कहा कि पारंपरिक और आध्यात्मिक […]

Apr 12, 2025 - 05:30
 0  1
रांची : पुलिस ने मुख्य पाहन चंदन हलधर को किया गिरफ्तार, महासंघ में उबाल

Ranchi :  रांची के नगड़ाटोली के मुख्य पाहन चंदन हलधर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी से पहान संघ समेत पूरे आदिवासी समाज में उबाल है. पाहन महासंघ ने इस कार्रवाई को जमीन माफियाओं की साजिश करार दिया है. महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन ने कहा कि पारंपरिक और आध्यात्मिक पद पर आसीन पाहन की गिरफ्तारी हमारी सांस्कृतिक अस्मिता पर हमला है.यह आदिवासी परंपरा का घोर अपमान है. पुलिस ने जमीन माफियाओं के दबाव में आकर पाहन को गिरफ्तारी किया है.

पाहन चंदन हलधर की पत्पी सुमन हेमरोम ने आरोप लगाया कि उनके पति को टारगेट किया जा रहा है. जमीन के मामले में मारपीट का झूठा आरोप लगाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. पत्नी ने कहा कि उक्त जमीन का मामाल 65 साल से कोर्ट में चल रहा है. जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर मारपीट हुई थी. इस मामले में बेल नहीं कराने की वजह से लालपुर थाना पुलिस अचानक उनके घर पहुंची और पाहन को गिरफ्तार कर ले गई.

इधर, आदिवासी समुदाय ने पुलिस प्रशासन से पाहन चंदन हलधर को जल्द रिहा करने की मांग की है. यह चेतावनी भी दी है कि यदि उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला, तो समाज उग्र आंदोलन करने को विवश होगा.

यह भी पढ़ें : बंगाल : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़की, बसों, पुलिस वाहनों में आग लगाई, पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow