रांची: बिरसा मुण्डा केंद्रीय कारा से 10 बंदी हुए रिहा
Ranchi: बिरसा मुण्डा केंद्रीय कारा से रविवार को 10 बंदी रिहा हुए. झालसा के निर्देश पर बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न माननीय न्यायालयों में लंबित वाद निष्पादन के लिए 10 बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था. आठ वादों का निष्पादन […] The post रांची: बिरसा मुण्डा केंद्रीय कारा से 10 बंदी हुए रिहा appeared first on lagatar.in.
Ranchi: बिरसा मुण्डा केंद्रीय कारा से रविवार को 10 बंदी रिहा हुए. झालसा के निर्देश पर बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न माननीय न्यायालयों में लंबित वाद निष्पादन के लिए 10 बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था. आठ वादों का निष्पादन करते हुए 10 बंदियों को दोष स्वीकार के उपरांत जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा से मुक्त किया गया.
इस अवसर पर कमलेश बेहरा, डालसा सचिव, मनोज कुमार इंदरवार, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी, विजय कुमार यादव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, कविता खती और स्वीकृति विनया एलएडीसी अधिवक्ता-सह-जेल भिजिटर अधिवक्ता, कारापाल, सहायक कारापाल और काराकर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –पटना: नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय हैंः शंकर सिंह
The post रांची: बिरसा मुण्डा केंद्रीय कारा से 10 बंदी हुए रिहा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?