रांची: राज्यपाल से मिले कोमपाट मुंडा बाइस पड़हा राजा
Ranchi: झारखंड के पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर कोमपाट मुंडा बाइस पड़हा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर पारंपरिक प्रशासनिक व्यवस्था के प्रावधानों पर चर्चा की और इसे सख्ती से […]

Ranchi: झारखंड के पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर कोमपाट मुंडा बाइस पड़हा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर पारंपरिक प्रशासनिक व्यवस्था के प्रावधानों पर चर्चा की और इसे सख्ती से लागू करने के लिए पहल करने का आग्रह किया. वार्ता के दौरान प्रतिनिधियों ने आदिवासी स्वशासन की ऐतिहासिक और सामाजिक प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुना और विषय की महत्वपूर्णता को स्वीकारते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की पारंपरिक प्रशासनिक व्यवस्थाओं का संरक्षण और संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. प्रतिनिधि की इस पहल से आदिवासी समाज में उम्मीद जगी है कि पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को जल्द ही प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, जिससे झारखंड के आदिवासी मुलवासियो को न्याय और प्रशासन में उनकी भागीदारी का लाभ मिलेगा. मौके महाराजा सनिका मुंडा, महामंत्री लुथर टोपनो, दिशुम पाहन, पड़हा राजा प्रवीण लुगुन, जेम्स धनवार, जहानारा कच्छप समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – योगी आदित्यनाथ पर बनेगी बायोपिक,जानें कौन निभायेंगे यूपी CM का किरदार
What's Your Reaction?






