रांची : शहर से लेकर गांव तक चलेगा नशा विरोधी अभियान

Ranchi : राज्य सरकार ने नशा विरोधी अभियान की कार्ययोजना तैयार कर ली है. गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है. यह अभियान पूरे प्रदेश में 19 से 26 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत लोगों से नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने […]

Jun 9, 2024 - 17:30
 0  4
रांची : शहर से लेकर गांव तक चलेगा नशा विरोधी अभियान
रांची : शहर से लेकर गांव तक चलेगा नशा विरोधी अभियान

Ranchi : राज्य सरकार ने नशा विरोधी अभियान की कार्ययोजना तैयार कर ली है. गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है. यह अभियान पूरे प्रदेश में 19 से 26 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत लोगों से नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने और इसे छोड़ने की अपील की जाएगी. इस अभियान के लिए कई विभागों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें –बांका: घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से हत्या

अभियान में आम लोगों की भी होगी सहभागिता

इस अभियान में आम लोगों की भी सहभागिता होगी. इस अभियान के तहत गांव-शहर, स्कूल, पर्यटन स्थल से लेकर वन क्षेत्र तक की आबादी को कवर किया जाएगा. महिला बाल विकास विभाग की इसमें अहम भूमिका होगी. 11 जून तक इस कार्यक्रम के लिए संबंधित विभागों व जिला को प्रचार सामग्री उपलब्ध करा दिया जायेगा.

सूचना जनसंपर्क विभाग का भी अहम रोल

सूचना जनसंपर्क विभाग भी 11 जून तक एवी, रेडियो जिंगल्स, शार्ट फिल्म, पोस्टर, पंपलेट्स इत्यादि उपलब्ध करायेगा. स्कूली शिक्षा विभाग कार्यक्रम की सफलता के लिए 12 व 13 जून को रांची में एक कार्यशाला भी आयोजित कर रही है, जिसमें सभी डीईओ व डीएसई शामिल होंगे. 13 व 14 जून के वर्कशॉप में एनसीसी व एनएसएस के सदस्य को भी इसमें शामिल किया जायेगा.

19 जून को राज्यभर में लगाया जाएगा चौपाल

19 जून को पूरे राज्य में ग्राम स्तर पर चौपाल लगाया जायेगा, जिसके सफल संचालन के लिए ग्रामीण विकास विभाग की संस्था जेएसएलपीएस, एसएचजी ग्रुप, झारखंड फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमेटी, पंचायती राज संस्थाएं कार्य करेंगी. 20 जून को जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम व कार्यशाला किया जायेगा. जिला प्रशासन इस पर सहयोग करेगा. 21 जून को प्रखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 23 व 24 जून को हाट-बाजार आदि में जागरूकता कार्यक्रम होगा. इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहयोग करेगा. प्रत्येक जिले में 5 से 6 अधिकारी को विशेष रूप से इस कार्य के लिए प्राधिकृत किया जायेगा.

ये कार्यक्रम भी होंगे

16 जून 2024 से 23 जून तक लगातार सभी नगर निकायों में अपशिष्ट संग्रहण गाड़ियों में ध्वनी प्रसारक यंत्र के सहायता से मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी प्रसारित की जायेगी.
23 जून को एनयूएलएम, डीएनयूएलएम योजना के स्वयं सेवा समहू के सहोग से मानव श्रृखंला बनाकर तथा अन्य साधनों से सभी नगर निकायों में मादक पदार्थो के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाई जायेगी.

24 जून को सभी नगर निकायों के पार्क, सेल्फी प्वाइंट, पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से जागरूकता प्रचार-प्रसार की जायेगी.
इसे भी पढ़ें –मुंगेर: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow