रांची: शोध को आगे बढ़ाना होगा – वीसी

Ranchi: गॉस्सनर कॉलेज में 9वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा शामिल हुए. वीसी ने कहा कि शोध को पीएचडी तक सीमित नहीं रखनी चाहिए. इसे आगे बढ़ाना होगा. एक विषय को गहराई तक जानने की आवश्यकता है. डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी ने […]

Jun 9, 2024 - 05:30
 0  5
रांची: शोध को आगे बढ़ाना होगा – वीसी
कालेज

Ranchi: गॉस्सनर कॉलेज में 9वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा शामिल हुए. वीसी ने कहा कि शोध को पीएचडी तक सीमित नहीं रखनी चाहिए. इसे आगे बढ़ाना होगा. एक विषय को गहराई तक जानने की आवश्यकता है. डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी ने कहा कि प्रत्येक विषय पर बारीकि से रिसर्च करने की जरूरत है. डॉ आस्था किरण ने सेमिनार में शोध को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा केरकेट्टा एवं प्रो अमोस प्रशांत टोपनो ने किया. वहीं गॉस्सनर कॉलेज की प्राचार्या इलानी पूर्ति ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर बिहार के डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ जनार्दन, डॉ रंजीत रंजन, डॉ आनंद ठाकुर, सऊदी अरब से सबिहा परवीन, अमेरिका से राहुल रंजन एवं अन्य ने अपना शोध प्रस्तुत किया. वहीं डॉ. एपीवी खलखो को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और डॉ. अर्पिता चक्रवर्ती, डॉ. जीपी मूर्ति और डॉ मौमिता चक्रवर्ती को साइंटिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. डॉ. एचजी रविशंकर को एमिनेंट साइंटिस्ट अवार्ड और डॉ. पुष्पालता हंस्दक, डॉ तनवीर, डॉ आनंद कुमार ठाकुर, डॉ राजेश, डॉ राव्या को सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं डॉ. प्रसन्नजीत मुखर्जी कॉन्फ्रेंस मैन ऑफ झारखंड अवार्ड से नवाज़े गये. मौके पर देश-विदेश से आए सैकड़ों प्रतिनिधि, साइंटिस्ट, शिक्षक, शोद्यार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – सेल की किरीबुरु खदान को कलिंग पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow