रांची: श्रीसुखमनी साहिब पाठ के पूरे हुए 37 दिन

Ranchi: गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड में इन दिनों गुरु भक्ति की अविरल धारा बह रही है. यहां श्रीगुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व को लेकर लगातार सुखमनी साहिब का पाठ स्त्री सत्संग सभा की ओर से किया जा रहा है. शुक्रवार को 37वें दिन भी सभा सदस्यों ने सस्वर पाठ कर […]

Jun 8, 2024 - 05:30
 0  5
रांची: श्रीसुखमनी साहिब पाठ के पूरे हुए 37 दिन
सुखमनी पाठ

Ranchi: गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड में इन दिनों गुरु भक्ति की अविरल धारा बह रही है. यहां श्रीगुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व को लेकर लगातार सुखमनी साहिब का पाठ स्त्री सत्संग सभा की ओर से किया जा रहा है. शुक्रवार को 37वें दिन भी सभा सदस्यों ने सस्वर पाठ कर गुरु की महिमा गायी. सब के सुख-समृद्धि की कामनाएं कीं. दिन के साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक पाठ चला. नीता मिढ्ढा, इंदू पपनेजा, मनौरी काठपाल, बेबी मिढ्ढा, उषा झडइ, बंसी मल्होत्रा, आशी मिढ्ढा, नेहा मुजाल, विमला मिढ्ढा, अमर मिढ्ढा, ममता थरेजा, नीतू, किंगर, गुंज काठपाल, अमर बजाज, अमर मुंजाल, रेश गिरधर, ममता थरेजा, प्रेमी काठपाल, पप्पी अरोड़ा, ऋशा मंजाल, मिताली तेहरी, बबली दुआ, रूपा मिढ्ढा, शीतल मुंजाल, गीता कटारिया आदि ने इसमें खास तौर से हिस्सा लिया. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इसका समापन दस जून को होगा. इसके बाद 15 जून को गुरुपर्व मनाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – CBI अधिकारी बन 26.90 लाख ठगने वाले 5 साइबर अपराधियों को CID ने दबोचा, विदेशी करेंसी भी बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow