रांची : सीएमपीडीआई के 3 सदस्य सेवानिवृत्त
Ranchi : सीएमपीडीआई के 3 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुक्रवार को एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त होने वालों में जस्टर-महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रकाशन) के चार्ल्स , कोल लैब टेक्निशियन प्रदीप कुमार दत्ता एवं खान-कोल लैब टेक्निशियन शाहजहां शामिल हैं. इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे […]


Ranchi : सीएमपीडीआई के 3 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुक्रवार को एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त होने वालों में जस्टर-महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रकाशन) के चार्ल्स , कोल लैब टेक्निशियन प्रदीप कुमार दत्ता एवं खान-कोल लैब टेक्निशियन शाहजहां शामिल हैं.
इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया. साथ ही सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की. इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि समीर विश्वास, सतीश कुमार केशरी, टुकलाल एवं सौविक मुखर्जी तथा सीएमओएआई के अध्यक्ष श्री पीके शरण ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
इसे भी पढ़ें – सरयू राय का चिट्ठी बम, मंत्री बन्ना गुप्ता पर भ्रष्टाचार-मनी लाउंड्रिंग का गंभीर आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग की
What's Your Reaction?






