रांची : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सतर्कता से दायित्व निभाएं- डीसी

Ranchi : रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन व एसएसपी चंदन कुमार ने शनिवार को सिल्ली व खिजरी विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनकी ड्यूटी समझाई. उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. मोरहाबादी के आर्यभट्ट सभागार में ब्रीफिंग के दौरान डीसी वरुण […] The post रांची : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सतर्कता से दायित्व निभाएं- डीसी appeared first on lagatar.in.

Nov 17, 2024 - 05:30
 0  2
रांची : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सतर्कता से दायित्व निभाएं- डीसी

Ranchi : रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन व एसएसपी चंदन कुमार ने शनिवार को सिल्ली व खिजरी विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनकी ड्यूटी समझाई. उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. मोरहाबादी के आर्यभट्ट सभागार में ब्रीफिंग के दौरान डीसी वरुण रंजन ने कहा कि चुनाव में आपकी भूमिका महत्त्वपूर्ण है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पूरी सक्रियता से अपने दायित्यों का निवर्हन करें. वोटिंग के बाद ईवीएम वज्रगृह में जमा हो जाने तक आप सभी का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है. बूथों पर मतदान के बाद वाहन से पोल्ड ईवीएम को वज्रगृह में लाकर जमा करें. अपने-अपने एआरओ के हमेशा संपर्क में रहेंगे, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान समन्वय बना रहे.

डीसी ने कहा कि AMF, रुट चार्ट व बूथ को देख लें. जहां AMF नहीं है वहां अस्थाई व्यवस्था करा लें. सारी तैयारी पहले से हो जानी चाहिए. मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराएं. एसएसपी चंदन कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें : पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि महिला हॉकी प्रतिगिता में रांची विश्वविद्यालय की टीम चैंपियन

The post रांची : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सतर्कता से दायित्व निभाएं- डीसी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow