रांचीः तेज आंधी-बारिश में कई जगह गिरे पेड़, निगम की टीम ने घंटों में किया सड़क साफ
Ranchi: 22-23 मार्च की रात तेज आंधी और पानी में रांची नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में पेड़ गिर उखड़ कर सड़क पर गिर गए. बरियातू रोड, आर्मी कैंप, बिरसा चौक, वार्ड नंबर 35 समेत कई इलाकों में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया. आंधी व पानी खत्म होने के तुरंत […]

Ranchi: 22-23 मार्च की रात तेज आंधी और पानी में रांची नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में पेड़ गिर उखड़ कर सड़क पर गिर गए. बरियातू रोड, आर्मी कैंप, बिरसा चौक, वार्ड नंबर 35 समेत कई इलाकों में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया.
आंधी व पानी खत्म होने के तुरंत बाद नगर निगम की हॉर्टिकल्चर शाखा के कर्माचारी सक्रिय हो गए. कुछ ही घंटों में सबसे पहले सड़क पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाने में जुट गए. जिसके बाद सड़क के अलावा अन्य जगहों पर गिरे पेड़ों को काट करके हटाया गया.
नगर निगम टीम की सक्रियता की वजह से कुछ ही घंटों में यातायात और जनजीवन सामान्य हो गया. निगम की तत्परता के कारण बिजली विभाग को भी विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सहयोग मिला.
निगम के कर्मचारियों ने मिली सूचनाओं के आधार पर मुहल्लों में घूम-घूम कर उन गिरे पेड़ों को हटाया, जो आंधी-तूफान में उखड़ गए थे. कुछ पेड़ के गिरने से लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.
निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई पेड़ गिरा हो तो वे इसकी सूचना नगर निगम के कनेक्ट सेंटर 18005701235 पर दें, ताकि जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
नगर निगम की इस तत्परता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने भी संतोष जताया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें.
What's Your Reaction?






