रांची: आरयू कैंपस में 28 लाख से सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट तैयार

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय कैंपस में सैंड कोर्ट कि जगह सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट ने ले ली है. लगभग 28 लाख रुपए की लागत से छह महीनों में सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया गया है. सिंथेटिक ट्रैक बिछाने में 11 लेयर का रबर लगाया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ छोटी काम को एक- दो दिन में पूरा […] The post रांची: आरयू कैंपस में 28 लाख से सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट तैयार appeared first on lagatar.in.

Oct 6, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: आरयू कैंपस में 28 लाख से सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट तैयार

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय कैंपस में सैंड कोर्ट कि जगह सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट ने ले ली है. लगभग 28 लाख रुपए की लागत से छह महीनों में सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया गया है. सिंथेटिक ट्रैक बिछाने में 11 लेयर का रबर लगाया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ छोटी काम को एक- दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं गैल और पवेलियन की रिपेयरिंग का काम भी अभी जारी है.

काम पूरा होने के बाद सिंथेटिक कोर्ट को विश्वविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर करने कि प्रक्रिया की जाएगी. अन्तरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच राजेश सिंह ने कोर्ट बनने पर खुशी जाहिर की और कहा इस कोर्ट के बन जाने से बरसात के मौसम में भी खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. बारिश सैंड कोर्ट खराब होने से अभ्यास करने में परेशानी होती थी. सिंथेटिक कोर्ट में अभ्यास करने से खिलाड़ियों के पास सिंथेटिक कोर्ट वाले टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका रहेगा.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया,  शिंदे सरकार पर निशाना साधा

The post रांची: आरयू कैंपस में 28 लाख से सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट तैयार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow