रांची: एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अनूप व अमित दिखाएंगे दम
Ranchi: भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल सोमवार को नोएडा में हुआ था, जहां झारखंड के दो पहलवान ने शानदार प्रदर्शन कर भारती टीम में जगह बनायी. ट्रायल में राज्य के अनूप कुमार ने अंडर-15 ग्रीको रोमन के 38 केजी भार वर्ग व अमित कुमार गोप ने अंडर-20 ग्रीको रोमन के 77 केजी भार वर्ग में […]
Ranchi: भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल सोमवार को नोएडा में हुआ था, जहां झारखंड के दो पहलवान ने शानदार प्रदर्शन कर भारती टीम में जगह बनायी. ट्रायल में राज्य के अनूप कुमार ने अंडर-15 ग्रीको रोमन के 38 केजी भार वर्ग व अमित कुमार गोप ने अंडर-20 ग्रीको रोमन के 77 केजी भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर भारतीय टीम में जगह बनायी. राज्य के दोनों पहलवान 16 से 24 जुलाई तक थाईलैंड के श्रीराचा में आयोजित अंडर-15 व अंडर-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलते हुए दम दिखाएंगे. दोनों खिलाड़ियों के चयन पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर,अभिभावक के रवि कुमार, झारखंड के खेल निदेशक सुशांत गौरव, भोलानाथ सिंह,महासचिव-रजनीश कुमार, बिजय शंकर सिंह, बबलू कुमार, खेल उप निदेशक राज किशोर खाखा व सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष/ सचिव समेत अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी.
ट्रायल के तीनों मैच 8-0 से जीते अनूप
ट्रायल में अनूप कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैचों में 8-0 से जीत दर्ज की. पहले मैच में अनूप में महाराष्ट्र के पहलवान को हराया. दूसरे मैच में अनूप ने दिल्ली के पहलवान के सामने शानदार जीत दर्ज की, जिससे उनके फाइनल का रास्ता साफ हो गया. फाइनल मुकाबले में भी अनूप ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दिल्ली के पहलवान को हराकर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.
अमित गोप का प्रदर्शन शानदार
अंडर-20 वर्ग में राज्य के अमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश के पहलवान को 13-6 से हराया. दूसरे मुकाबले में अमित ने चंडीगढ़ के पहलवान को 11-9 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की. रोमांचक फाइनल में दिल्ली के पहलवान को 4-3 से हराकर अमित ने थाईलैंड का टिकट कटवाया.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
What's Your Reaction?